spot_img
Thursday, October 30, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    पटाखे के बारूद में आग लगने से 4 मासूम बुरी तरह झुलसे, जिला अस्पताल में इलाज जारी

    Kasganj News: कासगंज जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां गंजडुंडवारा विकास क्षेत्र के गांव महमूदपुर में घूरे पर पटाखे के बारूद में आग लगाने पर चार मासूम बुरी तरह झुलस गए। परिजन आनन-फानन में घायल बच्चों को लेकर सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां बच्चों के उपचार के बाद जिला अस्पताल में रेफर कर दिया, तो चलिए जानते हैं इससे जूड़ा पूरा मामला।

    पटाखे के बारूद में बुरी तरह झुलसे चार बच्चे

    बता दें कि, गांव महमूदपुर में घूरे पर पटाखे के बारूद में आग लगाने से चार बच्चे बुरी तरह झुलस गए। घायल बच्चों के स्वजन के अनुसार, गांव के बाहर घूर पर पटाखों का बारूद डाल जला रहे थे, जैसे ही बच्चों ने बारूद में माचिस से आग लगाई तो चारों बच्चे बुरी तरह झुलस गये। बच्चों की रोने चीखने की आवाज सुनकर गांव के लोग मौके पर पहुंचे तो बच्चों को बुरी तरह झुलसा देखा।

    स्ट्रे डॉग की नसबंदी के लिए ‘उपहार अभियान’ का हुई शुरुआत, यहां से कर सकते हैं संपर्क

    घायलों को जिला अस्पताल किया गया रेफर

    परिजनों को सूचना देने के बाद आनन-फानन में एम्बुलेंस की मदद से CHC भर्ती कराया, जहां CHC अधीक्षक आकाश कुमार सहित अन्य चिकित्सकों ने बच्चों का उपचार किया। उपचार के बाद बच्चों के आंखों में समस्या के चलते जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घायलों में आर्यन सात वर्ष, पवित्र उम्र 6 वर्ष पुत्र परवेज निवासी महमूदपुर, आदेश 9 वर्ष, कार्तिक उम्र 7 पुत्र बबलू निवासी महमूदपुर है।

    हॉस्टल से बुलाकर छात्र को लाठी-डंडों से पीटा, मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts