spot_img
Tuesday, October 14, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    बिना लाइसेंस आतिशबाजी बेचने वालों पर लगेगी अब लगाम, कोतवाली प्रभारी ने कही बड़ी बात

    Kasganj News: दीपावली पर्व को अभी से लोगों में तैयारियां जोरो सोरों चल रही है। वही, कासगंज के गंजडुण्डवारा में आगामी दीपावली पर्व को लेकर कोतवाली परिसर में सुरक्षा को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान तहसीलदार जितेन्द्र कुमार एवं कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार की मौजूदगी मे शांति समिति बैठक का आयोजन किया गया। बैठक मे आतिशबाजी विक्रेताओं से दीपावली आतिशबाजी की दुकानों पर व्यवस्थाओं सहित अन्य विषय पर चर्चा की गई।

    पर्व पर लगने वाले बाजार मे जाम से मुक्ति पर चर्चा

    कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार ने कहा कि, बिना लाइसेंस कोई दुकानदार अतिशबाजी नहीं बेचे।आतिशबाजी की दुकाने निर्धारित जगह एच एन इंटर कालेज मे व्यवस्थित रूप से एल श्रेणी मे ही लगाए। इस दौरान आसपास रेत,अग्निशमन यंत्र अवश्य रखें। इस दौरान पर्व पर लगने वाले बाजार मे जाम से मुक्ति हेतु भी चर्चा की गई। जिस पर कोतवाली प्रभारी ने जाम नियंत्रण हेतु बेरिकेट आदि से व्यवस्था दुरुस्त रखने का अश्वासन दिया।

    ‘हाथ की हथेली खाली रह गई….’,अखिलेश के ऐलान करते ही BJP ने ले ली चुटकी, कांग्रेस का आया पलटवार

    तहसीलदार पुलिस का सहयोग करने की कही बात

    तहसीलदार जितेन्द्र कुमार ने कहा कि उक्त त्योहार को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं। शरारती तत्वों पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी। शांतिभंग करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होने कहा कि शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें। इस मौके पर संजय उपाध्याय,समसुल प्रधान शाहिद पोपुलर,अनिल गुप्ता,वसीम कुरैशी, शिवशंकर गुप्ता सहित पटाखा व्यापारी लोग मौजूद रहे।

    Ratan Tata द्वारा बनाया गया नियम Noel Tata को Tata Sons का चेयरमैन नहीं बनने देगा, जानिए क्यों?

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts