spot_img
Tuesday, October 14, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Kasganj: मानवता का संदेश कार्यक्रम का हुआ आयोजन हिन्दु-मुस्लिम धर्मगुरुओ ने मानवता को बताया सबसे बड़ा धर्म

    सुमित विजयवर्गीय

    Kasganj: जनपद कासगंज के कस्बा गंजडुण्डवारा के कादरगंज रोड स्थित जेड एस पैलेस मे मानवता का संदेश कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजन मौलाना फखरुल हसन नदवी द्वारा कराया गया। कार्यक्रम संचालन अब्दुल हफीज गांधी ने किया।

    उक्त कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे लखनऊ से आए मौलाना बिलाल अब्दुल हई हसनी नदवी व विशिष्ठ अतिथि स्वामी लक्ष्मी शंकराचार्य मौजूद रहे। हिन्दु मुस्लिम धर्मगुरुओ ने कार्यक्रम मे लोगो को सम्बोधित कर मानवता का संदेश दे जागरूक किया।

    मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना बिलाल अब्दुल हई हसनी नदवी ने अपने सम्बोधन मे कहा हर धर्म के लोगों का खून का एक ही रंग है। हम इस दुनिया में इंसान बनकर आए हैं तो सिर्फ इसलिए कि हम मानव सेवा कर सकें। पूरे विश्व में ईश्वर ने हम सभी को एक-सा बनाया है। हमें एक-दूसरे की सहायता करनी चाहिए।

    ये भी पढ़े: मीरापुर में बदला ‘मियां जी’ का मूड, कहीं ‘पतंग’ फंसा ना दे पेंच

    स्वामी लक्ष्मी शंकराचार्य ने कुरान की आयतो का उदाहरण देते हुए कहा हर धर्म आपस में भाईचारा ही सिखाता है। मनुष्य का एक ही कर्म व धर्म है और वह है मानवता। उन्होने मानवता को सबसे बड़ा धर्म बताया। वही काम, क्रोध, मद, लोभ, मोह: इन पांचों चीज़ों को इंसानियत का सबसे बड़ा दुश्मन बता इनसे दूर रहकर सभ्य, न्यायप्रिय, और समरसता से भरे समाज की ओर आगे बढ़ने को कहा। उन्होंने लोगों से धार्मिक भेदभाव को दूर करने का आह्वान किया।

    कार्यक्रम को विनय कुशवाह, अभय प्रताप यादव, मुनेंद्र शाक्य, पुष्पेंद्र कुशवाहा, असाहब हुसैन, खलील खान, आचार्य ओमेंद्र यादव, रफत मुनीर, प्रतीक चौहान इलू आदि ने भी संबोधित किया।

    इस दौरान नेत्रपाल सिंह राघव, रफत मुनीर, कारी राशिद, कौशर हमीद, चाहत मियां, आबाद हुसैन, असहाब हुसैन, खलील खान, अभय प्रताप , प्रतीक चौहान, विनय कुशवाह, मुनेंद्र शाक्य, सत्येंद्र शाक्य, अजय शाक्य, विजय यादव, शोएब, अफताब खान अफसर हुसैन, रामेश्वर सिंहअंशुमान सक्सेना हसमत अली, हिकमत अली तारिक अली, फौजी, अंकित यादव, सुनील यादव, सुदेश, संजू, संजीव तोमर आदि मौजूद रहे।

    ये भी पढ़े: ग्रेटर नोएडा: तेज रफ्तार गाड़ी का कहर, बर्तन की दुकान में घुसी, एक घायल

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts