spot_img
Wednesday, October 15, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    एक तरफा प्यार का पागलपन…..देवर ने पहले भतीजी और भाभी को मारी गोली, फिर खुद को किया खत्म

    Kasganj News: अक्सर एक तरफा प्यार घातक साबित होता है। जो कई बार इंसान हैवान बन जाता है तो कई बार वह किसी वारदात को अंजाम दे देता है। इस बार भी कुछ ऐसी ही हुआ है। सोरों कोतवाली क्षेत्र के गांव चंढोस देवर ने अपनी भाभी और भतीजी को गोली मार दी और फिर खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया व शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

    क्या था पूरा मामला?

    बता दें कि, सोरों के गांव चंढोस में पुष्पेंद्र पुत्र अशोक कुमार ने अपनी फुफेरी भाभी सरोज और उसकी बेटी अंजली को उस समय गोली मारी जब भाभी उसे गिलास में पानी भरकर देने जा रही थी। पुष्पेंद्र ने पहले भाभी फिर अंजली को गोली मारी और उसके बाद खुद की कनपटी पर गोली मार ली, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वही गंभीर रूप से घायल मां-बेटी को प्राथमिक उपचार के बाद अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। कोतवाली पुलिस द्वारा मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

    महिला ही डिजिटल अरेस्ट का शिकार, स्मगलर बताकर की 90 लाख की ठगी

    युवक अंजली से करता था प्यार

    इस घटना को लेकर कई चर्चाएं है जैसे में यह बात काफी तेजी से कही जदा रही है कि पुष्पेद्र बीएड की छात्रा अंजली से एकतरफा प्यार करता था, जबकि अंजली उसे पसंद नहीं करती थी। इसी वजह से पुष्पेंद्र ने मां-बेटी को खत्म करने की मंशा से हैवानियत भरा कदम उठाया। प्राथमिक रूप से यह पूरा मामला एकतरफा प्यार का प्रतीत हो रहा है। मृतक पुष्पेंद्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, वहीं मां-बेटी को गंभीर हालत के चलते जिला अस्पताल से अलीगढ़ रेफर किया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

     फिरोजपुर ट्रिपल हत्याकांड के 2 शूटर गिरफ्तार, पंजाब पुलिस ने यूपी-STF के साथ चलाया ऑपरेशन, क्या था मामला?

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts