spot_img
Wednesday, July 2, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

मुजफ्फरनगर में निकाली गई ‘किसान अधिकार पदयात्रा’, कई महीनों से कर रहे थे ये बड़ी मांग

Muzaffarnagar News: दिल्ली से देहरादून को जोड़ने वाले इकोनामिक कॉरिडोर पर स्थित भाज्जू कट को लेकर विगत कई महिने से किसान कट की मांग कर रहे हैं जिसे लेकर समय-समय पर पंचायत होती रही है और प्रशासन के साथ में वार्ता भी किसानों के प्रतिनिधिमंडल ने की है। उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर स्थित किसान भवन सिसौली में 17 अक्टूबर को हुई मासिक पंचायत में निर्णय लिया गया कि इस कट की मांग को लेकर 23 व 24 अक्टूबर को मुजफ्फरनगर स्थित मंसूरपुर से भाज्जू कट तक पदयात्रा निकाली जाएगी।

राकेश टिकैत नेतृत्व में निकाला गया पदयात्रा

आज भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत के नेतृत्व में इस पदयात्रा को भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत जी ने आरंभ कराया जो जनपदों के विभिन्न गांव से होती हुई गुजरी सभी गांव में पदयात्रा का वहां के स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया साथ ही दूध और खाने की भी व्यवस्था की गई और फल वितरण भी किया गया भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत जी ने कहा कि हमारा यह संघर्ष खेती किसानी वर्ग के लिए ऐसे ही जारी रहेगा यह कट हमारी प्राथमिकता व अधिकार है जिसके लिए हम यह लड़ाई ऐसे ही जारी रखेंगे।

राकेश टिकैत ने क्या कहा?

चौधरी राकेश टिकैत ने कहा, इस देश में समस्याओं के समाधान की गति बहुत धीमी है। किसान व आम लोग अपनी समस्याओं को लेकर इधर-उधर भागते रहते हैं। लेकिन अब किसान अपने अधिकारों के प्रति जागरूक हो रहा है। एकजुटता से ही हम अपनी मांगों को पूरा कर सकते हैं।

कानपुर छेड़छाड़ के आरोप में हुआ था सस्पेंड, अब दरोगा के पत्नी ने भी लगा दी ये बड़ा आरोप

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts