spot_img
Sunday, July 27, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

क्या सड़क पर बढ़ती हिंसा ले रही है लोगों की जान? कुशीनगर में ठोकर के बाद युवक की पीट-पीटकर हत्या, 8 पर केस दर्ज

Kushinagar News: कुशीनगर के रामकोला-कप्तानगंज मार्ग पर सोमवार की सुबह हुई एक मामूली सी ठोकर ने एक व्यक्ति की जान ले ली। चंदरपुर निवासी प्रेम राजभर अपने निर्माणाधीन घर के लिए मजदूरों को लाने बाइक से निकले थे। रास्ते में चंदरपुर पेट्रोल पंप के पास कुछ युवक सड़क पार कर रहे थे, जिनमें से एक को उनकी बाइक से हल्की चोट लग गई। इसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया और देखते ही देखते मौके पर 5 से 8 लोग इकट्ठा हो गए, जिन्होंने प्रेम को पकड़कर बुरी तरह पीटा।

इस हमले में प्रेम गंभीर रूप से घायल हो गया। Kushinagar पुलिस की पीआरवी टीम मौके पर पहुंची और उसे रामकोला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई, जहां प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया। हालात बिगड़ने पर उसे गोरखपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया, लेकिन रास्ते में ही प्रेम ने दम तोड़ दिया।

मृतक की पत्नी संध्या ने पुलिस को बताया कि घायल युवक के पक्ष में जुटे लोगों ने ही उसके पति की बेरहमी से पिटाई की, जिससे उसकी जान चली गई। संध्या की तहरीर पर पुलिस ने 5 से 8 अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

प्रेम की मौत ने उसके पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है। सात साल की उम्र में अपने पिता को खोने वाला प्रेम खुद अब तीन मासूम बच्चों का पिता था। उसका सबसे बड़ा बेटा 7 साल का है, जबकि अन्य दो बच्चे 4 और 2 साल के हैं। परिवार में पत्नी संध्या और बूढ़ी मां लवंगी देवी भी हैं, जिनका सहारा अब हमेशा के लिए छिन गया।

प्रेम राजभर अपने मकान के निर्माण के साथ-साथ मजदूरी करके घर चलाने की कोशिश कर रहा था। परिवार की पैतृक जमीन सिर्फ चार कट्ठा थी, जिससे गुजारा मुश्किल था। ऐसे में उसकी मौत ने इस गरीब परिवार की रीढ़ तोड़ दी है।

Kushinagar के एसपी संतोष कुमार मिश्र ने कहा है कि मामले की जांच सीओ खड्डा को सौंपी गई है। घटनास्थल की CCTV फुटेज, PRV रिकॉर्डिंग और गवाहों के बयानों के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।

यह घटना सवाल खड़ा करती है कि क्या आज की सड़कें इंसान की जान के लिए सबसे बड़ा खतरा बनती जा रही हैं?

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts