- विज्ञापन -
Home Uttar Pradesh Amroha (u.p) यूपी में देख लो ! ऐसा है सरकारी स्कूलों का हाल

यूपी में देख लो ! ऐसा है सरकारी स्कूलों का हाल

162
डीएम के निरीक्षण में खुली स्वच्छता के दावों की पोल

माजिद

- विज्ञापन -

अमरोहा (यूपी)। पूरे प्रदेश में सरकार एक महीने का स्वच्छता अभियान चला रही है, वहीं हालात क्या हैं इसकी बानगी खुद जिलाधिकारी के निरीक्षण में ही सामने आ गई।

अचानक सदर तहसील के अकबरपुर पट्टी गांव के सरकारी स्कूल में निरीक्षण को पहुंची जिले की डीएम ने जब हालात देखे तो खुद न सिर्फ शर्मिंदा हुई बल्कि जिम्मेदारों को जमकर लताड़ लगाई।

ये था हाल

स्कूल के बाहर जबरदस्त गंदगी का अंबार जिलाधिकारी को निरीक्षण के दौरान देखने को मिला। अचानक निरीक्षण के लिए जिलाधिकारी के पहुंचते ही स्कूल के स्टाफ में जहां हडकंप मच गया वहीं जब जिलाधिकारी ने स्कूल के लॉयलेज को देखा तो बाहर का हाल देखकर ही बेहद नाराज हो गईं। डीएम ने गांव के आंगनवाड़ी केंद्र का भी निरीक्षण किया और स्कूल के छात्रों से पढ़ाई को लेकर पड़ताल भी की।

- विज्ञापन -