- विज्ञापन -
Home Uttar Pradesh Agra प्यार में पागल आशिक वीडियो कॉल करने चढ़ा ताजमहल की मीनार पर,...

प्यार में पागल आशिक वीडियो कॉल करने चढ़ा ताजमहल की मीनार पर, वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल

144
agra

Agra News: ताजमहल जोकि इश्क और मोहब्बत की बेमिसाल निशानी है न केवल अपनी खूबसूरती से लोगों को अपने पास बुलाता है, बल्कि सैकड़ों साल से प्रेम की सबसे उत्तम मिसाल के रूप में जाना जाता है। संगमरमर में ढली यह अद्भुत इमारत शाहजहां और मुमताज की प्रेम कहानी को जीवॉत कराती है. पर वही कुछ लोग इस ईमारत को खराब करने में तुले हैं. हालहि में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक यूवक अपनी प्रेमिका से वीडियो कॉल पर बात करता नजर आ रहा है.

क्या है पूरा मामला ?

- विज्ञापन -

आगरा का ताजमहल, जिसे प्यार की सबसे खूबसूरत निशानी माना जाता है, एक बार फिर चर्चा में है.ताजमहल, जहां हर रोज हजारों की संख्या में देशी-विदेशी पर्यटक इसके अद्वितीय सौंदर्य को निहारने आते हैं, वहां कई लोग इन इमारतों का सौंदर्य बिगाड़ने में लगे है. इन क्षेत्रों में सुरक्षा और संरक्षा के लिए जगह-जगह चेतावनी बोर्ड भी लगाए गए हैं। इसके बावजूद भी युवक ने नियमों को अनदेखा करते हुए प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रवेश किया और वहां से किसी को वीडियो कॉल करने लगा।

जांच में क्या सामने आया?

सुपरिटेंडेंट डॉ. राजकुमार पटेल ने इस घटना की जांच की और बताया कि ऐसे मामले अक्सर सामने आते रहते हैं, जहां पर्यटक चेतावनी के बावजूद प्रतिबंधित क्षेत्रों में पहुंच जाते हैं। हालांकि, युवक मीनार पर नहीं चढ़ा था, लेकिन उसके द्वारा की गई यह हरकत सुरक्षा नियमों का उल्लंघन है।

भारत की footwear ComponentsManufacturing के लिए खुश खबरी,शू-टेक 2024 की आज से हो रही शुरूआत… जाने पूरा मामला

 

- विज्ञापन -