spot_img
Friday, October 24, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Lucknow slapping case: एमिटी यूनिवर्सिटी ने आरोपियों को किया सस्पेंड, पुलिस ने दर्ज की FIR, तलाश जारी

    Lucknow slapping case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एमिटी यूनिवर्सिटी के अंदर हुए थप्पड़ कांड का मामला अब तूल पकड़ चुका है। बीए एलएलबी सेकेंड ईयर के एक छात्र को कार में बैठाकर 50 से 60 थप्पड़ मारने की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिसके बाद पुलिस और यूनिवर्सिटी प्रशासन दोनों हरकत में आ गए। पीड़ित छात्र के पिता की तहरीर पर पुलिस ने पांच छात्रों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। वहीं एमिटी यूनिवर्सिटी ने मामले को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए आरोपी छात्रों को निलंबित कर दिया है।

    घटना 26 अगस्त की बताई जा रही है। पीड़ित छात्र अपने दोस्त सौम्य सिंह यादव के साथ Lucknow यूनिवर्सिटी पहुंचा था। आरोप है कि जान्हवी मिश्रा, आयुष यादव, विवेक सिंह, मिलाय बनर्जी और आर्यमन शुक्ला ने साजिश के तहत उसे कार में बैठाया। कार के अंदर करीब 45 मिनट तक छात्र को गालियां दी गईं, डराया-धमकाया गया और फिर जान्हवी मिश्रा व आयुष यादव ने मिलकर 50-60 थप्पड़ मार दिए। इतना ही नहीं, विवेक सिंह और मिलाय बनर्जी ने पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

    तीन हजार के लालच में गंवाए 24 लाख, बरेली में साइबर ठगों ने फंसाया शख्स

    पीड़ित के पिता मुकेश कुमार के मुताबिक, हाल ही में उनके बेटे का पैर का ऑपरेशन हुआ था और वह बैसाखी के सहारे चल रहा था। इसके बावजूद आरोपियों ने किसी भी तरह की रहमदिली नहीं दिखाई और बेरहमी से पिटाई की। आरोप है कि पिटाई के बाद छात्र का मोबाइल फोन भी छीन लिया गया, चैट्स डिलीट की गईं और फिर फोन तोड़ दिया गया। जाते-जाते आरोपियों ने धमकी दी कि अगर उसने दोबारा यूनिवर्सिटी आने की कोशिश की तो और भी गंभीर अंजाम भुगतने पड़ेंगे।

    उधर एमिटी यूनिवर्सिटी प्रशासन Lucknow ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए आरोपी छात्रों को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया है। यूनिवर्सिटी ने बयान जारी कर कहा कि छात्रों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और अनुशासनहीनता पर शून्य-सहिष्णुता की नीति लागू है। वहीं चिनहट पुलिस ने जान्हवी मिश्रा, आयुष यादव, विवेक सिंह, मिलाय बनर्जी और आर्यमन शुक्ला के खिलाफ बीएनएस की धारा 115(2), 191(2), 324(4), 351(3) और 352 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है।

    Lucknow पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों के मोबाइल फोन बंद हैं, लेकिन टीम लगातार दबिश दे रही है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts