spot_img
Tuesday, November 4, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    लखनऊ के गैस गोदाम में वेल्डिंग के दौरान फटा सिलेंडर, छह से ज्यादा लोग घायल

    Lucknow Cylinder Blast: उत्तर प्रदेश के लखनऊ से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां जिले में शुक्रवार शाम गैस गोदाम में वेल्डिंग के दौरान सिलेंडर फट गया। तेज धमाके के बाद चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई। इस हादसे में छह से ज्यादा लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आ रही है। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया साथ ही दमकल की गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं।

    गैस सिलेंडर में लीकेज से लगी लाग 

    दरअसल, यह पूरी घटना दुबग्गा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, धमाका इतना जोरदार था कि आस-पास रहने वाले लोग घबरा गए और अपने घरों से बाहर निकल आए। बताया जा रहा है कि पहले गैस सिलेंडर में लीकेज की वजह से आग लगी और फिर अचानक से सिलेंडर में जोरदार धमाका हुआ। जिसकी वजह से घर का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड और पुलिस ने हालात पर काबू पा लिया है। पुलिस ने एक दर्जन सिलेंडर भी जब्त किए हैं।

    गैस रिफिलिंग का कर रहे थे अवैध कारोबार

    इस धटना को लेकर ग्रामीणों का आरोप है कि पिछले कई महीनों से घर को गोदाम बनाकर गैस रिफिलिंग का अवैध कारोबार फल-फूल रहा था। ग्रामीणों का कहना है कि घर को गैस गोदाम बना दिया गया था। हादसे के वक्त भी गोदाम में दर्जनों सिलेंडर रखे हुए थे।

    किसानों के दिल्ली कूच से माहौल गर्माया! अंबाला में इतनी तारीख तक इंटरनेट बंद रखने का निर्देश 

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts