spot_img
Thursday, September 11, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Lucknow में दबंगों ने दरोगा से की मारपीट, हूटर बजाने को लेकर हंगामा!

Lucknow brawl: लखनऊ के सरोजिनी नगर इलाके में एक गंभीर विवाद सामने आया, जहां एक दरोगा ने हूटर बजाने से रोकने की कोशिश की तो दबंगों ने न केवल गाली-गलौज किया, बल्कि उनसे मारपीट भी की। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए गाड़ी को सीज किया और एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

घटना मंगलवार शाम की है, जब अमौसी चौकी के बीट प्रभारी दरोगा अंकित बालियान फरियादियों की शिकायतें सुन रहे थे। उसी दौरान एक सफारी गाड़ी तेज आवाज में हूटर बजाती हुई चौकी के पास से गुजरी। कुछ देर बाद वही गाड़ी चौकी के सामने खड़ी हो गई और हूटर बजाने लगी। जब दरोगा बाहर आए और गाड़ी के कागजात और हूटर के बारे में पूछा, तो गाड़ी में बैठे लोग उत्तेजित हो गए। उन्होंने दरोगा से गाली-गलौज शुरू कर दी और धमकाने लगे।

गाड़ी चला रहे शिवम रावत ने अपने अन्य साथियों को वहां बुला लिया और उनमें से एक व्यक्ति, शोभित कश्यप ने खुद को मानवाधिकार आयोग Lucknow से जोड़कर वकील और पत्रकार होने का दावा किया। उसने दरोगा को धमकी देते हुए कहा कि वह 500 वकील बुलाकर चौकी फूंकवा देगा। शोभित कश्यप ने यह भी कहा कि वह कई दरोगाओं को सस्पेंड करा चुका है और अब दरोगा की बारी है। जब दरोगा ने उन्हें चौकी ले जाने का प्रयास किया, तो शोभित और उनके साथियों ने दरोगा के साथ धक्का-मुक्की की और उसकी वर्दी भी फाड़ दी।

सूचना मिलने पर सरोजिनी नगर पुलिस Lucknow मौके पर पहुंची और गाड़ी को जब्त कर लिया। गाड़ी पर हूटर लगी हुई थी और उस पर किसान यूनियन के पोस्टर भी लगे हुए थे। पुलिस ने घटना के बाद एक आरोपी को हिरासत में लिया और बाकियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। थानाध्यक्ष राजदेव राम प्रजापति ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts