spot_img
Wednesday, September 10, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

इंदिरा नहर हादसे में हाईकोर्ट वकील और भाई की दर्दनाक मौत, परिवार में मचा कोहराम

Lucknow lawyer’s death: लखनऊ की इंदिरा नहर में डूबकर हाईकोर्ट के एक वकील और उनके फुफेरे भाई की मौत हो गई, जिससे पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। अधिवक्ता अनुपम तिवारी शुक्रवार रात अपने घर से बाहर निकले थे और इंदिरा नहर पहुंचकर छलांग लगा दी। उनके पीछे-पीछे उनका 20 वर्षीय फुफेरा भाई शिवम उपाध्याय भी उन्हें बचाने के लिए कूद पड़ा, लेकिन वह भी नहर की गहराई में समा गया। एसडीआरएफ की टीम ने शनिवार को शिवम का शव बरामद कर लिया था, जबकि अधिवक्ता अनुपम का शव रविवार सुबह सिठौली गांव के पास नहर में तैरता हुआ मिला।

रात को घर से निकले थे अधिवक्ता

अनुपम तिवारी, जो चिनहट के हासेमऊ क्षेत्र में रहते थे और हाईकोर्ट में वकालत करते थे, शुक्रवार रात करीब 11:45 बजे घर से अकेले निकले थे। कुछ ही देर बाद उनके पड़ोसी अभिषेक सिंह ने सूचना दी कि अनुपम ने इंदिरा नहर में छलांग लगा दी है। यह खबर मिलते ही उनका फुफेरा भाई शिवम उपाध्याय, जो उनके साथ ही रह रहा था, तुरंत मौके पर पहुंचा और उन्हें बचाने की कोशिश में खुद भी नहर में डूब गया।

12 घंटे बाद मिला शिवम का शव

रात में अंधेरा होने के कारण पुलिस को तलाशी में काफी दिक्कत आई। शनिवार सुबह एसडीआरएफ की टीम ने बोट की मदद से तलाशी अभियान चलाया। कड़ी मेहनत के बाद दोपहर में शिवम का शव डैम से लगभग 200 मीटर दूर मिला। शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

अधिवक्ता का शव रविवार सुबह मिला

अधिवक्ता अनुपम तिवारी की तलाश शनिवार शाम तक जारी रही, लेकिन सफलता नहीं मिली। रविवार सुबह गोसाईंगंज थाना क्षेत्र Lucknow के सिठौली गांव के पास नहर में एक शव दिखा, जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। जब एसडीआरएफ की टीम और परिवार मौके पर पहुंचे तो शव की पहचान अनुपम के रूप में हुई। इसके बाद शव को नहर से बाहर निकालकर अंतिम प्रक्रिया शुरू की गई।

परिवार में पसरा मातम

अनुपम मूल रूप से मऊ जिले के मधुवन गोपालपुरवा के निवासी थे। उनके परिवार में पत्नी सोनी, 11 साल का बेटा गंगाधर और 5 साल की बेटी सानिया हैं। वहीं शिवम एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था और अनुपम के साथ ही रहता था।

दोस्त ने जताई हादसे की आशंका

अनुपम के दोस्त देवमणि के अनुसार वे अक्सर रात में टहलने जाते थे। आशंका जताई जा रही है कि वे फिसल कर नहर में गिर गए होंगे। फिलहाल Lucknow पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts