Lucknow police: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के कैसरबाग थाना क्षेत्र के खंदारी बाज़ार से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां 5 साल की मासूम सना खान की गला घोंटकर हत्या कर दी गई। यह हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि उसकी मां रोशनी खान और उसके प्रेमी उदित जायसवाल ने की।
मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि जांच में पता चला कि रोशनी खान का अपने पति शाहरुख़ से संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था। इस दौरान वह अपने प्रेमी उदित जायसवाल के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लगी। मासूम बेटी सना भी उनके साथ रह रही थी, लेकिन वह अपनी मां और प्रेमी के रिश्ते का विरोध करती थी और पिता शाहरुख़ के साथ रहना चाहती थी।
मांने प्रेमी संग मिलकर की हत्या
मामले को लेकर बताया गया कि इसी विवाद के दौरान रोशनी ने अपनी बेटी को रास्ते से हटाने की सोची और अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी। रोशनी बच्ची के सीने पर बैठ गई और उसका मुँह दबा दिया, जबकि उदित ने उसका गला घोंट दिया। युवती की हत्या के बाद दोनों घर में ताला लगाकर लखनऊ के एक होटल में रुके और वापस आकर पुलिस को फोन करके झूठी सूचना दी कि शाहरुख ने उनकी बेटी की हत्या कर दी है। पुलिस ने मामले की जाँच की और दोनों से सख्ती से पूछताछ की तो सारा सच सामने आ गया।
पति की संपत्ति हड़पना चाहती थी महिला
मामले की पुष्टि करते हुए डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस ने रोशनी खान और उसके प्रेमी उदित जायसवाल को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों को जेल भेज दिया गया है। पुलिस पूछताछ में पता चला है कि रोशनी इस पूरे हत्याकांड में अपने पति को फंसाना चाहती थी और उसकी संपत्ति भी हड़पना चाहती थी। पति से विवाद के बाद जिस घर में वह अपने प्रेमी के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रहती थी, वह भी उसके पति का था और इसीलिए वे अपने पति से छुटकारा पाना चाहते थे।
Kanpur CMO dispute में नया मोड़, डॉ. उदयनाथ की तैनाती रद्द, डॉ. हरिदत्त नेमी की संभावित वापसी