spot_img
Thursday, October 2, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Lucknow News: रेस्तरां मालिक से ठगी, जालसाज ने भेजा ‘थैंक्यू सो मच’ का मैसेज

Lucknow News: लखनऊ के इंदिरानगर इलाके में साइबर अपराधियों ने एक रेस्तरां मालिक को अपना शिकार बना लिया। जालसाजों ने खुद को डॉक्टर बताकर डिनर बुकिंग के बहाने रेस्तरां संचालक वंशीधर महोलिया से 15,000 रुपये ठग लिए। घटना के बाद जालसाज ने पीड़ित को “थैंक्यू सो मच” का मैसेज भेजकर तंज कसा।

कैसे हुई ठगी?

पंतनगर खुर्रमनगर निवासी वंशीधर ने बताया कि 22 अक्टूबर को उनके मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने अपना नाम रोहित मिश्रा बताया और खुद को डॉक्टर बताते हुए कुछ लोगों के लिए डिनर बुक करने की बात कही। अगले दिन जालसाज ने डिनर बुकिंग के लिए 2,000 रुपये एडवांस भेजे जिससे वंशीधर को उस पर विश्वास हो गया।

यह भी पड़े: Mahakumbh 2025: प्रयागराज में  होने वाले महाकुंभ 2025 में पहली बार ”All-Terrain Vehicle’..जानें क्यों 

इसके बाद जालसाज ने एक अन्य मोबाइल नंबर देकर पीड़ित से कुछ सामान खरीदने के लिए कहा। जब वंशीधर ने दिए गए नंबर पर कॉल किया, तो जालसाज के साथी ने उनसे पेमेंट की मांग की। विश्वास में आकर वंशीधर ने दो बार में कुल 15,000 रुपये यूपीआई के जरिए ट्रांसफर कर दिए।

ठगी का अहसास और शिकायत

रुपये ट्रांसफर होते ही जालसाज और उसके साथी ने अपने फोन स्विच ऑफ कर लिए। थोड़ी देर बाद पीड़ित के फोन पर “thank u so much” का मैसेज आया। ठगी का अहसास होने पर वंशीधर ने इंदिरानगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई।

इसे भी पड़े: Greater Noida News: फ्लैट में आग लगने से मचा बवाल… आखिर चिमनी से हुआ बड़ा हादसा कैसे टला?

पुलिस की कार्रवाई

थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। साइबर सेल की मदद से आरोपियों के मोबाइल नंबर और UPI खातों की जांच की जा रही है। पुलिस ने जल्द ही जालसाजों को पकड़ने का आश्वासन दिया है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts