spot_img
Wednesday, July 30, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Lucknow में वर्दी की हैवानियत: छात्रा से छेड़छाड़, विरोध पर दूसरी मंजिल से फेंका

Lucknow molestation case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां यूपी-112 में तैनात सिपाही मुकेश यादव ने एक नाबालिग छात्रा के साथ छेड़छाड़ की, और जब उसने विरोध किया तो उसे मकान की दूसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया। गंभीर रूप से घायल छात्रा को इलाज के लिए राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टरों ने उसकी रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर की पुष्टि की है।

घटना लालपुर क्षेत्र की है, जहां मजदूरी करने वाला एक परिवार किराए के मकान में रहता है। उसी मकान में सिपाही मुकेश यादव अपनी पत्नी कुमकुम के साथ किराए पर रहता है। पीड़िता की मां के अनुसार, उनकी बेटी अक्सर सिपाही की पत्नी से मिलने जाया करती थी। इसी दौरान सिपाही ने छात्रा से दोस्ती करने की आड़ में छेड़छाड़ शुरू कर दी थी।

करीब तीन महीने से चल रहे उत्पीड़न की हद उस वक्त पार हो गई जब सोमवार को सिपाही ने फिर से छात्रा के साथ बदसलूकी की। इस बार छात्रा ने हिम्मत दिखाते हुए यह बात अपनी मां और सिपाही की पत्नी को बता दी। लेकिन इसके बाद उल्टे पीड़ित परिवार पर ही दबाव बनाया जाने लगा। विवाद के दौरान सिपाही का साला भी वहां पहुंच गया और तीनों ने मिलकर घर में घुसकर छात्रा को बुरी तरह पीटा और दूसरी मंजिल से फेंक दिया।

छात्रा के परिजन भी आरोपियों की हिंसा का शिकार हुए हैं। मां ने बताया कि छात्रा के पिता को भी सिपाही और उसकी पत्नी ने गंभीर रूप से घायल कर दिया। पीड़ित परिवार की शिकायत पर बीबीडी पुलिस थाने में सिपाही मुकेश यादव, उसकी पत्नी और साले के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, जिसमें जानलेवा हमला, छेड़छाड़ और पॉक्सो एक्ट की धाराएं शामिल हैं।

Lucknow पुलिस ने आरोपी सिपाही को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य की भूमिका की जांच जारी है। एडीसीपी पूर्वी पंकज कुमार सिंह ने जानकारी दी है कि आरोपी की पत्नी द्वारा दी गई शिकायत पर भी निष्पक्ष जांच की जा रही है। पीड़ित परिवार फिलहाल डरा हुआ है और इंसाफ की मांग कर रहा है।

यह घटना एक बार फिर Lucknow पुलिस व्यवस्था की संवेदनशीलता और जवाबदेही पर सवाल खड़े करती है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts