spot_img
Monday, October 13, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    1500 रोजगार देने वाली गीडा यूनिट का उद्घाटन कल

    पेप्सिको की यूनिट में 1071 करोड़ का हुआ निवेश

    Gorakhpur(यूपी)। गोरखपुर में 15 सौ लोगों को रोजगार देने वाली पेप्सिको की गीडा यूनिट का उद्य़ाटर रविवार को  आदित्यनाथ करेंगे। यह यूनिट पेप्सिको की सबसे बड़ी फ्रेंचाइजी/मैन्युफैक्चरर मेसर्स वरुण ब्रेवरेज ने लगाई है। इस यूनिट में 1071 करोड़ रुपये का निवेश हुआ है।

    गीडा (Gorakhpur औद्योगिक विकास प्राधिकरण) के सेक्टर 27 में मेसर्स वरुण ब्रेवरेज ने पेप्सिको की यूनिट के लिए 1071 करोड़ रुपये का निवेश किया है। इस यूनिट का भूमिपूजन एवं शिलान्यास मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 8 अप्रैल 2023 को किया था। शिलान्यास के एक साल में ही निर्माण कार्य पूरा होने के बाद यूनिट में अप्रैल 2024 से कमर्शियल उत्पादन शुरू हो चुका है। यहां 1500 लोगों को रोजगार भी मिल चुका है। इस यूनिट का औपचारिक उद्घाटन रविवार (29 सितंबर) को सीएम योगी करेंगे। मेवालाल गुप्त गुरुकुल विद्यालय में नवनिर्मित कक्षों का सीएम करेंगे लोकार्पण
    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 29 सितंबर (रविवार) को ही मेवालाल गुप्त गुरुकुल विद्यालय, गोरखनाथ में नवनिर्मित चार कक्षों और एक बहुउद्देशीय सभागार का भी लोकार्पण करेंगे। इन कक्षों का निर्माण Gorakhpur विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने कराया है। भाईजी हनुमान प्रसाद पोद्दार की जयंती पर सीएम योगी अर्पित करेंगे श्रद्धा सुमन
    गोरखपुर दौरे के दौरान सीएम योगी रविवार को गीता वाटिका में भाईजी हनुमान प्रसाद पोद्दार की 132वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित महोत्सव में सम्मिलित होंगे। वह भाईजी को श्रद्धा सुमन अर्पित करने के साथ ही गीता वाटिका में श्रद्धार्चन सभा को भी संबोधित करेंगे। यह कार्यक्रम अपराह्न तीन बजे से प्रस्तावित है।

    ये भी पढ़ें : बीजेपी आई तो मुस्लिम बोलेंगे हरे कृष्णा हरे राम-योगी

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts