spot_img
Wednesday, October 29, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    लखनऊ में LDA के नए आवासीय प्रोजेक्ट्स: पर्यावरण और रोजगार दोनों का ध्यान

    LDA New Schemes: लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) शहरवासियों के लिए चार नई आवासीय योजनाएं लेकर आया है, जिनका मकसद सिर्फ घर देना नहीं, बल्कि पर्यावरण की रक्षा और स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर भी पैदा करना है। ये प्रोजेक्ट्स गोमती नगर के विराज खंड, गोमती नगर विस्तार के सेक्टर-4, ऐशबाग के मिल रोड और बसंतकुंज के सेक्टर-जे में विकसित किए जाएंगे।

    इन LDA योजनाओं की खास बात यह है कि इनकी डिजाइनिंग इस तरह की गई है कि आवासीय सुविधाओं के साथ ही उद्योग व व्यापार को भी बढ़ावा मिले। जिम, स्विमिंग पूल, योगा सेंटर, क्लब हाउस, खेल मैदान जैसी आधुनिक और लग्जरी सुविधाएं यहां उपलब्ध होंगी। साथ ही, लॉजिस्टिक्स और इंडस्ट्री से जुड़े सेक्टरों को भी यहां जगह दी जाएगी ताकि लोग आवास के साथ रोजगार भी एक ही स्थान पर प्राप्त कर सकें। मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने एलडीए को निर्देशित किया है कि साइट प्लान को इस तरीके से तैयार करें कि ये उद्योगपतियों और कारोबारियों के लिए भी आकर्षक बनें।

    LDA उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के अनुसार, चारों स्थानों पर बहुमंजिला फ्लैट्स बनाए जाएंगे। विराज खंड में 4.5 एकड़, गोमती नगर विस्तार सेक्टर-4 में 3.5 एकड़, ऐशबाग में 4.63 एकड़ और बसंतकुंज में 3.7 एकड़ भूमि पर निर्माण प्रस्तावित है। परियोजनाओं की मांग समझने के लिए 31 जुलाई 2025 तक ऑनलाइन डिमांड सर्वे शुरू किया गया है।

    इन अपार्टमेंट्स को ईको-फ्रेंडली बनाने के लिए कई तकनीकी बदलाव किए जाएंगे। किचन, वॉशरूम और बालकनी का क्षेत्रफल पहले की तुलना में बड़ा होगा। साथ ही, फ्लैट्स का डिज़ाइन इस तरह होगा कि प्राकृतिक वेंटिलेशन और रोशनी अधिकतम रूप से मिल सके। इससे एयर कंडीशनिंग की जरूरत कम पड़ेगी और ऊर्जा की बचत होगी। परिसर में ग्रीन एरिया को भी प्राथमिकता दी जाएगी।

    आगरा एक्सप्रेसवे के पास प्रस्तावित वरुण विहार और सीतापुर रोड पर नैमिष नगर जैसी योजनाएं भी समीक्षा में हैं। इन इलाकों में सड़क कनेक्टिविटी बेहतरीन है, जिससे लॉजिस्टिक्स और औद्योगिक गतिविधियों को बल मिलेगा। कोशिश की जा रही है कि इन कॉलोनियों में रहने वाली आबादी के अनुपात में कम से कम 5% रोजगार के अवसर सुनिश्चित किए जाएं।

    इन योजनाओं से न केवल लखनऊ में आवास की जरूरतें पूरी होंगी, बल्कि शहर का आर्थिक और औद्योगिक विकास भी नई गति पकड़ेगा।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts