spot_img
Monday, October 13, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Lucknow: बाइक का कागज मांगने पर दबंगों ने दरोगा पर किया हमला, वर्दी फाड़ी, दी जान से मारने की धमकी

    Lucknow news: लखनऊ में दबंगई का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। नगराम थाना क्षेत्र के बरकत नगर में बाइक के कागज मांगने पर दबंगों ने दरोगा पर हमला बोल दिया। दरोगा की न सिर्फ बेरहमी से पिटाई की गई बल्कि उनकी वर्दी भी फाड़ दी गई। यही नहीं, दबंगों ने दरोगा को गोली मारने की धमकी भी दी। जब साथी सिपाही ने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो आरोपित उससे भी भिड़ गए। इस घटना की जानकारी मिलते ही नगराम थाने से अतिरिक्त Lucknow पुलिस बल मौके पर पहुंचा। Lucknow पुलिस को आता देख दो आरोपी मौके से फरार हो गए जबकि एक को पुलिस ने पकड़ लिया। दरोगा की तहरीर पर नगराम थाने में आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

    Iqra Hasan का Deepfake वीडियो वायरल, बच्चों ने मांगी माफी

    दरअसल, नगराम थाने में तैनात दरोगा अनुज भाटी और सिपाही नितेश कुमार वर्मा किसी केस की जांच कर गांव छंगा खेड़ा से रात करीब नौ बजे वापस लौट रहे थे। बरकत नगर चौराहे पर पहुंचने पर उन्होंने देखा कि सड़क पर एक बिना नंबर की बाइक खड़ी थी। सिपाही ने बाइक हटाने को कहा तो पास की दुकान से तीन युवक बाहर आ गए। बाइक हटाने से मना करने पर बहस शुरू हो गई। जब दरोगा अनुज भाटी ने बाइक के कागज मांगे तो दबंग भड़क गए और दरोगा पर हमला कर दिया। आरोपितों ने दरोगा की वर्दी फाड़ दी और उसे जान से मारने की धमकी दी। जब सिपाही ने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो आरोपितों ने उससे भी हाथापाई की।

    नगराम थाना प्रभारी विवेक चौधरी ने बताया कि दरोगा अनुज भाटी की शिकायत पर गोसाईंगंज साहनखेड़ा निवासी धर्मेंद्र उर्फ बीरू, राहुल और नरेंद्र के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। Lucknow पुलिस ने धर्मेंद्र को मौके से गिरफ्तार कर लिया जबकि राहुल और नरेंद्र फरार हो गए। दोनों की तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है।

    इसी दिन गोसाईंगंज थाना क्षेत्र में भी दबंगई की एक और घटना सामने आई। होमगार्ड नागेंद्र बहादुर सिंह और सिपाही सन्नी बाबू सरकारी नाली के लिए लाए गए सीमेंट पाइप चोरी की सूचना पर बक्कास गांव पहुंचे। वहां उन्होंने देखा कि पाइप एक ट्रैक्टर पर लदे हुए थे। जब होमगार्ड ने ट्रैक्टर चालक ज्वाला प्रसाद को रोका तो वह गाली-गलौज करने लगा। इसके बाद ज्वाला प्रसाद के पक्ष से वीर सिंह मौके पर आया और दोनों पुलिसकर्मियों से मारपीट करने लगा। गोसाईंगंज थाना प्रभारी बृजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि इस मामले में भी केस दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts