spot_img
Sunday, November 2, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Mathura Refinery Blast: मथुरा रिफाइनरी में हुआ दर्दनाक हादसा,10 लोग घायल, 4 की हालत गंभीर

    Mathura Refinery Blast: युपी के मथुरा रिफाइनरी में हुआ एक दर्दनाक हादसा। ऐसा धमाका हुआ की सबके होश उड़ गए थे। धमाके इतना दर्दनाक था की चीखें दुर दरास्त तक सुनाई दे रही थी। मौके पर पुलिस आ पहुंची। सुत्रों के मुताबिक 10 लोग घायल हे चुके हैं।

    जानें पूरा मामला

    उत्तर प्रदेश के मथुरा रिफाइनरी में मंगलवार करीब आठ बजे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया था. सुत्रों के मुताबिक रिफाइनरी में धमाका हुआ जिस में फसै लोगों की चीख-पुकार 1 km तक सुनाई दे रही थी। सभी घायलों के रिफाइनरी के पास वाले अस्पताल में ले जाया गया। डॉक्टर के मुताबिक तार लोगों की हालत काफी नाजुक है। उन चारों की हालत द्खते हुए उन्हें प्राएवेट अस्पताल में रेफर कर दिया गया है.

    यह भी पड़े: Kanpur News: यूनिवर्सिटी में मचा बवाल, मामले में जांच कर आज रिपोर्ट देगी कमेटी..जानें क्या है पूरा माजरा 

    कैसे हुआ Blast?

    रिफाइनरी थाना के प्रभारी निरीक्षक ने घटना के बारे में बताया। करीब साढ़े आठ बजे के बीच ये हादसा हुआ है ।रिफाइनरी के ABU प्लांट को 40 दिन से बंद किया हुआ था. शाम में उसे चालू किया तो उसमें से लीकेकज होने लगी थी। अचानक फर्नेश फटने के कारण वहां खतरनाक ब्लास्ट हुआ। इस सब के कारण प्लांट में भयंकर आग लग गई। काम कर रहे लोगों में से 10 लोग घायल हो गए. उनका ICU में इलाज जारी है. Production Manager भी गंभीर रुप से गायल है। पुलिस ने रिपाइनरी के पास वाले रास्ते को बंद कर दिया था. रिफाइनरी के सामने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों का आना जाना रोका गया है।

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लिया हादसे का संज्ञान

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान ले कर आद्श जारी किए हैं. घायलों के परोपर टरिटमेंट का आदेश दिया है.सिर्फ इतना ही नही ब्लकि जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।

    यह भी पड़े: Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में नशे में धुत दारोगा का हंगामा, महिला के घर पहुंचकर मचाया बवाल 

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts