Lucknow BSP organization meeting: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने रविवार को Lucknow स्थित पार्टी मुख्यालय में प्रदेशभर के पदाधिकारियों की अहम बैठक बुलाई। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य 9 अक्टूबर को बसपा संस्थापक कांशीराम की परिनिर्माण पुण्यतिथि पर आयोजित होने वाली रैली की तैयारियों की समीक्षा करना था। बैठक में रैली की रूपरेखा, कार्यक्रम स्थल और संगठनात्मक रणनीतियों पर विस्तार से चर्चा की गई।
बहुजन समाज पार्टी (बी.एस.पी.) प्रमुख आदरणीय बहन कु. मायावती जी द्वारा आज दिनांक 07-09-2025 को उत्तर प्रदेश के लखनऊ में पार्टी संगठन की तैयारी, हर स्तर पर पार्टी कमेटी के गठन के साथ–साथ सर्वसमाज में पार्टी के जनाधार को बढ़ाने तथा देश व जनहित के ज्वलन्त मुद्दों को लेकर भी गहन… pic.twitter.com/bqQRV37HK3
— Vishwanath Pal (@PalVishwnathbsp) September 7, 2025
मायावती ने बैठक के दौरान रैली का स्थान कांशीराम स्मारक पार्क Lucknow तय किया और पार्टी कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम की सफलता के लिए सक्रिय होने के निर्देश दिए। बैठक में बसपा प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल, राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा, पार्टी के यूपी के एकमात्र विधायक उमाशंकर सिंह, पूर्व एमएलसी भीमराव अंबेडकर समेत कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे।
यूपी में रोजगार और परिवहन में बड़ा कदम, सीएम योगी ने 400 नई बसों को दिखाई हरी झंडी
हालांकि, इस बैठक में राष्ट्रीय संयोजक आकाश आनंद, उनके पिता और पार्टी के उपाध्यक्ष आनंद कुमार तथा आकाश के ससुर अशोक सिद्धार्थ की गैरहाजिरी ने राजनीतिक हलकों में कई सवाल खड़े कर दिए हैं। खासतौर पर इसलिए क्योंकि एक दिन पहले ही मायावती ने अशोक सिद्धार्थ को पार्टी में फिर से शामिल करने का निर्णय लिया था। इसके बावजूद उनका इस महत्वपूर्ण बैठक से नदारद रहना चर्चाओं को और तेज कर रहा है।
बैठक में पार्टी संगठन को मजबूत बनाने, जनाधार बढ़ाने और जिला से लेकर बूथ स्तर तक नई कमेटियों के गठन पर भी चर्चा हुई। मायावती ने सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपीं और स्पष्ट किया कि आगामी रैली बसपा के लिए शक्ति प्रदर्शन का बड़ा मौका होगी।
पार्टी के भीतर चल रही समीकरणों को लेकर सियासी गलियारों में अटकलें तेज हैं। आकाश आनंद और अशोक सिद्धार्थ की अनुपस्थिति को कई विश्लेषक बसपा की अंदरूनी राजनीति से जोड़कर देख रहे हैं। हालांकि मायावती ने यह साफ संकेत दिया है कि रैली की तैयारियों और संगठनात्मक गतिविधियों में किसी तरह की कमी नहीं रहने दी जाएगी।