spot_img
Tuesday, September 16, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Mayawati की नई चाल: कांशीराम परिनिर्वाण दिवस पर शक्ति प्रदर्शन से 2027 की तैयारी

Mayawati Lucknow rally:बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की मुखिया मायावती लंबे समय बाद लखनऊ में बड़ा आयोजन करने जा रही हैं। 9 अक्टूबर को बसपा संस्थापक कांशीराम के परिनिर्वाण दिवस पर कांशीराम स्मारक पार्क में राज्यस्तरीय कार्यक्रम रखा गया है। राजनीतिक विश्लेषक मानते हैं कि इसे केवल श्रद्धांजलि सभा मानना भूल होगी, यह दरअसल मायावती की 2027 की रणनीति का शुरुआती इशारा है।

1984 में गठन के बाद बसपा ने रैलियों से ही अपनी ताकत दिखाई और नेताओं को आगे बढ़ाया। लेकिन 2012 की हार के बाद पार्टी लगातार कमजोर होती गई। 2019 में समाजवादी पार्टी से गठबंधन के कारण 10 सांसद तो मिले, पर 2022 विधानसभा और 2024 लोकसभा में बसपा लगभग साफ हो गई। आज स्थिति यह है कि बसपा लोकसभा में शून्य और विधानसभा में केवल एक विधायक की पार्टी बनकर रह गई है। लगातार गिरते वोट प्रतिशत ने मायावती को अपने कोर दलित वोटरों का भरोसा वापस जीतने की चुनौती खड़ी कर दी है।

अखिलेश का बड़ा ऐलान: सपा 2027 में सिर्फ जीतने वालों को देगी टिकट, कमजोर नेताओं की कुर्सी पर खतरा

यही वजह है कि इस बार आयोजन स्थल को लेकर खास संदेश दिया गया है। Mayawati ने पारंपरिक रमाबाई अंबेडकर मैदान की बजाय कांशीराम स्मारक पार्क चुना, जिसकी क्षमता करीब एक लाख है। विश्लेषकों का मानना है कि मौजूदा समय में बसपा के पास बड़े नेता या संसाधन नहीं हैं, केवल समर्पित कैडर ही ताकत है। ऐसे में यह कार्यक्रम एक “टेस्ट रन” की तरह होगा—अगर भीड़ उमड़ती है तो 2027 चुनाव से पहले Mayawati बड़े शक्ति प्रदर्शन का ऐलान कर सकती हैं।

बसपा प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल कहते हैं कि यह रैली नहीं बल्कि श्रद्धांजलि कार्यक्रम है और इसमें लाखों समर्थक जुटेंगे। वहीं, विपक्षी दल इस आयोजन पर पैनी नजर रखे हुए हैं। समाजवादी पार्टी से लेकर भाजपा तक हर कोई देखना चाहता है कि बसपा की असल ताकत कितनी बची है। खास बात यह है कि हाल ही में सहयोगी दलों के नेता ओमप्रकाश राजभर और संजय निषाद ने मायावती और आकाश आनंद की तारीफें की हैं, जिसने राजनीतिक समीकरणों को और दिलचस्प बना दिया है।

कुल मिलाकर, 9 अक्टूबर का यह कार्यक्रम बसपा के लिए न केवल अपने कार्यकर्ताओं का हौसला परखने का मौका है, बल्कि उत्तर प्रदेश की राजनीति में नए समीकरण गढ़ने की दिशा में पहला कदम भी साबित हो सकता है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts