spot_img
Tuesday, October 14, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    महिलाओं के लिए स्याना में चलाया गया मिशन शक्ति अभियान, बच्चियों को बताया ‘गुड टच और बैड टच’

    Bulandshahr News: बुलंदशहर के स्याना में विभिन्न स्कूलों में बच्चियों को जागरूक करने के लिए कोतवाली प्रभारी की अगुवाई में महिला पुलिसकर्मियों ने जागरूकता अभियान चलाया है। मिशन शक्ति अभियान के तहत कोतवाली प्रभारी प्रेमचंद शर्मा ने अधीनस्थों को दिशा निर्देश दिए। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि महिलाओं व बच्चियों को जागरूक किया जा रहा है, तो चलिए जानते हैं इसके बारे में पूरी जानकारी।

    छात्राओं को गुड टच और बैड टच बताया गया

    महिला हेल्पलाइन नंबर के बारे में विस्तार से बाताते हुए महिला पुलिसकर्मी छात्राओं को गुड टच और बैड टच के बारे में जानकारी दी। पुलिसकर्मियों ने बच्चियों को गुड टच, बैड टच, अनजान व्यक्तियों से सतर्क रहना और अपराधियों की जानकारी पुलिसकर्मियों को देने के बारे में ट्रेनिंग दी। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि महिलाओं की सुरक्षा के प्रति पुलिस बल अलर्ट है।

    Ghaziabad: यशोदा अस्पताल ने विप्रो जीई Health Care के साथ मिलकर हेल्थ बस को दिखाई हरी झंडी

    महिलाओं को दिया गया हेल्पलाइन नंबर

    बता दें कि, कोतवाली प्रभारी प्रेमचंद शर्मा ने छात्राओं को जागरूक करते हुए कहा कि किसी भी परिस्थिति में घबराना नहीं है। अपने शिक्षकों और परिजनों को हर परेशानियों के बारे में बताएं। अगर कोई व्यक्ति छात्राओं के साथ गलत हरकत करता है तो उसकी सूचना तुरंत महिला हेल्पलाइन नंबर पर दें। उन्होंने आगे कहा कि महिला सुरक्षा अभियान के तहत एंटी रोमियो टीम सादा वर्दी में नगर में भ्रमण कर नजर रख रही है। कोतवाली प्रभारी ने महिला हेल्पलाइन नंबरों साथ-साथ सीयूजी नंबर महिलाओं व छात्राओं को प्रदान कराया।

    केरल के राज्यपाल का बुलंदशहर दौरा, बाबा सिद्दीकी की हत्या को लेकर कही ये बड़ी बात…

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts