spot_img
Monday, November 3, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    पैबंद मर्यादाओं पर: मुरादाबाद में करनी सेना नेता की इकरा हसन पर टिप्पणी ने भड़काया बवाल

    Iqra Hasan News:मुरादाबाद में करनी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष योगेंद्र सिंह राणा की एक भड़काऊ फेसबुक पोस्ट ने शहर के शांत माहौल को झकझोर कर रख दिया है। सांसद Iqra Hasan को लेकर राणा ने जो अमर्यादित टिप्पणी की, वह न सिर्फ एक महिला सांसद के सम्मान पर सीधा प्रहार है, बल्कि इसे सांप्रदायिक जहर फैलाने की साजिश के तौर पर भी देखा जा रहा है।

    Iqra Hasan

    अपने पोस्ट में राणा ने लिखा, “अगर ओवैसी बंधु मुझे जीजा कहें, तो मैं इकरा हसन से निकाह करने को तैयार हूं। उन्हें घर में नमाज़ पढ़ने की भी इजाजत दूंगा।” इस कथन को सस्ती लोकप्रियता पाने की घटिया कोशिश बताया जा रहा है, जिसने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई और मुरादाबाद समेत कई इलाकों में जनाक्रोश को जन्म दिया।

    सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। ट्विटर, फेसबुक और व्हाट्सएप जैसे प्लेटफॉर्म पर लोग इस बयान को महिला अपमान, धार्मिक असहिष्णुता और जानबूझकर सांप्रदायिकता भड़काने की श्रेणी में रख रहे हैं। स्थानीय संगठनों ने राणा पर IPC की धारा 153A, 295A और 509 के तहत मामला दर्ज करने की मांग की है। चेतावनियां तक दी जा रही हैं कि यदि कार्रवाई नहीं हुई तो कानून-व्यवस्था बिगड़ सकती है।

    हैरानी की बात यह है कि विवाहित होने के बावजूद योगेंद्र राणा ने एक निर्वाचित महिला सांसद Iqra Hasan के खिलाफ इस तरह की टिप्पणी की, जिससे उनकी मानसिकता और मंशा पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। यह कोई पहली बार नहीं है—राणा पहले भी भड़काऊ और विभाजनकारी बयान देते रहे हैं, लेकिन इस बार मामला सांसद से जुड़ा है, जिससे इसकी संवेदनशीलता कई गुना बढ़ गई है।

    अब सबकी निगाहें सांसद Iqra Hasan पर टिकी हैं—क्या वे इस खुले अपमान के खिलाफ आवाज उठाएंगी या चुप्पी साधेंगी? साथ ही प्रशासन पर भी नजरें हैं, जो अभी तक सिर्फ बयानबाज़ी तक सीमित नजर आ रहा है। यह स्पष्ट है कि यदि समय रहते कानूनी और प्रशासनिक कदम नहीं उठाए गए, तो यह विवाद और बड़ा रूप ले सकता है।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts