spot_img
Monday, October 13, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Honour Killing या फिर और कोई माजरा? जानें क्यों उतारा लड़की को मौत के घाट

    Muzzafarnagar News: यूपी के मुजफ्फरनगर से एक बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है की एक कार में 27 साल की महिला की लाश मिली है। आस-पास के लोगों ने आनन-फानन में पुलिस को घटना के बारे में सुचना दी। सुत्रों के मुताबिक पुलिस खबर मिलने के चंद सेकेंड में वहां पहुंची। जांच पड़ताल के मुताबिक पुलिस को यह “HONOUR KILLING “ का मामला है।

    जानें क्या है सच ? 

    घटना खतौली थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव की है। मरने वाली महिला की पहचान हिमांशी के रुप में की गई है। गोली लगी लाश पुलिस ने इलकी में कार से बरामद की है। गांव के पास एक खेत में खड़ी कार से शव बरामद किया गया है। बताया जा रहा है की युवती के पिता का देहांत हो चुका है और अब वह अपने मामा और मां के साथ रहती थी। पुछताछ के दौरान पचा चला की युवती 28 साल के लड़के के साथ रिलेशनशिप में थी। लड़के का नाम विनीत कुमार है।

    यह भी पड़े: Kanpur News: बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं के लिए स्पेशल इंतजाम, पोस्टल बैलेट के जरिए मतदान करवाने पहुंची घर-घर 

    पुलिस की जांच, शायद ‘honour killing’

    सुत्रों के मुताबिक परिवार को लड़की के Boyfriend से दिक्कत थी। SP सत्यनारायण प्रजापत ने बताया की शव उनके कब्जे में है। परिवार के सभी पुरुश गायब हैं। पुलिस परिवार के बाकि लोगों से पुछताछ कर रही है। अभी तक यही शक है की परिवार ने ही ‘Honour killing’ को अंनजान दिया है। पुलिस हर किसी पर नजर बनाए बेठी है।

    यह भी पड़े: Noida News: मामूली झगड़े के चलते पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, सर्फाबाद में फैली सनसनी 

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts