spot_img
Thursday, October 16, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ के बाद अयोध्या में बढ़ी सुरक्षा, GRP और CRP के जवान तैनात

    New delhi railway Station Stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ के बाद अयोध्या से बड़ी खबर सामने आई है, जहां अयोध्या धाम और अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पब्लिक एड्रेस सिस्टम के जरिए श्रद्धालुओं को जागरूक किया जा रहा है। श्रद्धालुओं के आने और जाने के लिए अलग-अलग प्रवेश और निकास द्वार बनाए गए हैं। सुरक्षा के लिए GRP और CRPF के जवान तैनात हैं। श्रद्धालुओं ने भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आरपीएफ और जीआरपी के जवानों की तारीफ की है और कहा है कि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं। महाकुंभ में स्नान के बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालु अयोध्या पहुंच रहे हैं।

    वाराणसी में भी लगी लोगों की कतार

    बता दें कि महाकुंभ में स्नान के बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालु अयोध्या और वाराणसी पहुंच रहे हैं। वाराणसी में तो स्थिति यह है कि काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचने के लिए लोगों को लंबी कतारों में खड़ा होना पड़ रहा है। स्थिति यह है कि श्रद्धालुओं को बाबा के दर्शन के लिए 5-6 घंटे तक इंतजार करना पड़ रहा है। हाल ही में खबर सामने आई थी कि श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के गेट नंबर 4 से लेकर मैदागिन और नंदी चौक तक लोगों की भारी भीड़ है और लोग कतार में अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। बाबा के जलाभिषेक के लिए रात 1 बजे तक कई लोग कतार में खड़े नजर आ रहे हैं।

    USAID: भारत को बड़ा झटका, फंड रोका, बीजेपी ने उठाए गंभीर सवाल

    13 फरवरी को 8 लाख से ज्यादा लोगों ने किए दर्शन

    मंदिर प्रशासन की ओर से सामने आए आंकड़ों के मुताबिक 13 फरवरी को श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में 8 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने दर्शन किए हैं। वहीं, रोजाना करीब 6 लाख लोग दर्शन कर रहे हैं। हालांकि, यहां भीड़ को मैनेज करने के लिए तमाम इंतजाम किए गए हैं, जिसकी तारीफ श्रद्धालु भी कर रहे हैं। आपको बता दें कि प्रयागराज में महाकुंभ चल रहा है, जिसके चलते रोजाना करोड़ों श्रद्धालु प्रयागराज पहुंच रहे हैं।

    Delhi stampede: 18 की मौत, पीएम मोदी जायेंगे RML, सुरक्षा पर उठे सवाल!

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts