spot_img
Monday, October 13, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    जेठ के बाद ससुर भी गिरफ्तार, निक्की मर्डर केस में चौंकाने वाले खुलासे

    Nikki Murder Case Update: ग्रेटर नोएडा में निक्की मर्डर केस लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। इस सनसनीखेज मामले में पुलिस ने एक के बाद एक कई गिरफ्तारियां की हैं। पहले निक्की के पति विपिन भाटी, सास दयावती और जेठ रोहित भाटी को गिरफ्तार किया गया था। अब पुलिस ने फरार चल रहे निक्की के ससुर सतवीर को भी कासना पुलिस और मैनुअल इंटेलिजेंस की मदद से सिरसा चौराहे के पास से पकड़ लिया है। इस गिरफ्तारी के बाद पुलिस की जांच तेज हो गई है और कई नए राज सामने आने की संभावना जताई जा रही है।

    ब्यूटी पार्लर से पैसे की चोरी और कार की मांग

    जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि निक्की का पति विपिन अपने ही पत्नी के ब्यूटी पार्लर से पैसे चोरी करता था। इसके अलावा विपिन और उसके परिवार ने निक्की के ससुराल पक्ष से करीब 60 लाख रुपये की मर्सिडीज कार की भी मांग की थी। पुलिस सूत्रों के अनुसार, जब निक्की और उसकी बहन कंचन ने पार्लर दोबारा खोलने की कोशिश की, तो विपिन और उसके परिजनों ने वहां तोड़फोड़ की और पार्लर को बंद करने के लिए दबाव बनाया।

    सोशल मीडिया से नाराजगी बढ़ी

    पुलिस की जांच में एक और बड़ा पहलू सामने आया है। निक्की और उसकी बहन कंचन सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय थीं। उनके लगातार बढ़ते फॉलोअर्स और दोस्तों के कमेंट्स को लेकर विपिन और उसके परिवार में नाराजगी थी। यही कारण था कि पति और ससुराल पक्ष के लोग निक्की को लेकर लगातार परेशान रहते थे और उस पर कई तरह के दबाव बनाते थे।

    बहन का बड़ा बयान

    निक्की की बड़ी बहन, जो खुद उसी घर में शादीशुदा है, ने पुलिस को दिए बयान में चौंकाने वाला खुलासा किया। उसने बताया कि निक्की की शादी में लाखों रुपये का दहेज दिया गया था, बावजूद इसके ससुराल पक्ष की ओर से लगातार और दहेज की मांग की जाती रही। बहन का आरोप है कि ससुराल वाले निक्की को रास्ते से हटाना चाहते थे ताकि उसके पति विपिन की दूसरी शादी करवाई जा सके।

    पुलिस की आगे की कार्रवाई

    पुलिस अब गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है। अधिकारियों का मानना है कि इस केस में अभी कई बड़े खुलासे होना बाकी हैं। ससुराल पक्ष की योजनाओं, निक्की की हत्या के पीछे की साजिश और आर्थिक विवादों से जुड़े नए तथ्य जल्द सामने आ सकते हैं।

    Ghaziabad Haj House अब शादी और वैवाहिक आयोजनों का हॉटस्पॉट, बुकिंग सिर्फ 25 हजार में

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts