spot_img
Thursday, July 31, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Nithari case: सुप्रीम कोर्ट ने कोली को बरी करने का फैसला बरकरार रखा, पीड़ितों में गुस्सा और सवाल

Nithari case: नोएडा के बहुचर्चित Nithari हत्याकांड में सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है। अदालत ने सुरेंद्र कोली को बरी करने के इलाहाबाद हाई कोर्ट के फैसले को सही ठहराते हुए CBI, उत्तर प्रदेश सरकार और पीड़िता के पिता द्वारा दायर सभी 14 अपीलों को खारिज कर दिया। सुप्रीम कोर्ट की इस टिप्पणी ने पूरे मामले की नींव को हिला दिया है, जिससे यह सवाल उठ खड़ा हुआ है कि यदि कोली निर्दोष है तो आखिर उन मासूम बच्चों की हत्या किसने की?

2006 में सामने आए इस हृदयविदारक Nithari कांड में दर्जनों बच्चों और युवतियों के लापता होने और हत्या का आरोप सुरेंद्र कोली और कोठी मालिक मोनिंदर सिंह पंढेर पर लगा था। दोनों को गिरफ्तार कर सीबीआई जांच के बाद फांसी की सजा सुनाई गई थी। कोली को कुल 13 मामलों में मौत की सजा मिली थी, जबकि पंढेर को दो मामलों में फांसी और एक में 7 साल की सजा दी गई थी।

हालांकि, 16 अक्टूबर 2023 को इलाहाबाद हाई कोर्ट ने दोनों को यह कहते हुए बरी कर दिया कि उनके खिलाफ पर्याप्त सबूत नहीं हैं। हाई कोर्ट ने जांच में खामियों की ओर इशारा करते हुए कहा था कि जांच एजेंसियों ने अंग तस्करी जैसे संभावित पहलुओं को नजरअंदाज किया। अदालत ने माना कि अभियोजन पक्ष आरोपों को संदेह से परे साबित नहीं कर सका।

सुप्रीम कोर्ट ने भी अपने फैसले में भारतीय साक्ष्य अधिनियम की धारा 27 का हवाला देते हुए कहा कि आरोपी की निशानदेही के बिना किसी भी वस्तु की बरामदगी को सबूत नहीं माना जा सकता। खासकर खुले नाले से जो खोपड़ियां और हड्डियां बरामद हुईं, वे आरोपी के बयान के बिना मिलीं, इसलिए अदालत ने उन्हें साक्ष्य नहीं माना।

इस फैसले के बाद पीड़ित परिवारों में आक्रोश और निराशा है। झब्बूलाल, जिनकी बेटी ज्योति इस कांड की शिकार बनी थी, ने कहा कि अगर कोली निर्दोष था तो उसे जेल में डालने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि फिर हत्याएं किसने कीं?

अब जबकि अदालत का अंतिम फैसला आ चुका है, न केवल पीड़ितों का विश्वास हिल गया है, बल्कि यह सवाल भी सबके सामने है कि क्या Nithari कांड जैसे वीभत्स मामले में कभी सच्चाई सामने आ पाएगी? या यह मामला भी भारतीय न्याय व्यवस्था की अनसुलझी पहेलियों में गुम हो जाएगा?

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts