spot_img
Friday, October 3, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

नोएडा प्राधिकरण में हुआ बड़ा फेरबदल, इन चार अधिकारियों को मिली अब ये नई जिम्मेदारी

Noida Authority: नोएडा के लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां नोएडा प्राधिकरण ने प्रशासनिक ढांचे में बड़ा बदलाव करते हुए कई वरिष्ठ अधिकारियों की तैनाती में फेरबदल किया है। एसीईओ अधिकारी वंदना त्रिपाठी की ओर से जारी आदेश में चार प्रमुख अधिकारियों को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है, तो चलिए जानते हैं इससे जुड़ी पूरी जानकारी के बारे में…

वैभव नागर संभालेंगे ये तीन जिम्मेदारियां

बता दें ,कि, इस महत्वपूर्ण प्रशासनिक फेरबदल में सबसे प्रमुख बदलाव वैभव नागर के पद पर किया गया है। सहायक प्रबंधक (सिविल) के पद पर कार्यरत नागर जो वर्तमान में टीएसी के प्रभारी प्रबंधक और स्वच्छता सर्वेक्षण के प्रभारी के रूप में कार्यरत थे, उन्हें अब वर्क सर्किल-10 का नया प्रबंधक नियुक्त किया गया है। टीएसी प्रबंधक के पद से उनकी पुरानी जिम्मेदारी हटा दी गई है, लेकिन वे अन्य पूर्व जिम्मेदारियों के साथ नए पद का कार्यभार भी संभालेंगे।

धनतेरस पर सजा हटिया बर्तन बाजार, पहली बार मार्केट में आया लेजर प्रिंटेड बर्तन, जानें इसके बारे में..

बड़े पैमाने पर हुआ प्रशासनिक फेरबदल 

इसी क्रम में एक अन्य महत्वपूर्ण नियुक्ति में कार्मिक विभाग से सुरेंद्र कुमार को हटाकर वर्क सर्किल-1 का प्रभारी प्रबंधक बनाया गया है। वहीं योगेश कुमार प्रहरी को सामान्य प्रशासन से आवासीय भवन विभाग में स्थानांतरित किया गया है। प्राधिकरण सूत्रों के अनुसार यह प्रशासनिक फेरबदल बड़े पैमाने पर पुनर्गठन का पहला चरण है। आने वाले दिनों में सी और डी विभागों में कार्यरत कर्मचारियों के विभागों में बड़े बदलाव की संभावना है।

पहले बीजेपी से मिला धोखा! अब पार्टी में ही शुरु हो गई बगावत, संजय निषाद पर लगा ये बड़ा आरोप

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts