spot_img
Sunday, July 27, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Noida में भीषण सड़क हादसा: बीएमडब्ल्यू ने मारी टक्कर, मासूम आयत की मौत, दो घायल

Noida accident: नोएडा के सेक्टर-30 इलाके में शुक्रवार देर रात एक तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू कार ने स्कूटी सवार परिवार को टक्कर मार दी। इस हादसे में पांच साल की बच्ची आयत की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उसके पिता गुल मोहम्मद और रिश्तेदार राजा गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और कार सवार दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। प्रारंभिक जांच में दोनों के नशे में होने की आशंका जताई गई है।

घटना रात करीब 12:30 बजे की है। गुल मोहम्मद अपनी बेटी आयत को इलाज के बाद सेक्टर-30 स्थित चाइल्ड पीजीआई अस्पताल से लेकर लौट रहे थे। उनके साथ उनके साले राजा भी स्कूटी पर मौजूद थे। तीनों लोग जैसे ही अस्पताल के गेट नंबर 3 के पास पहुंचे, तभी सामने से तेज गति में आ रही बीएमडब्ल्यू कार ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों दूर जाकर गिर पड़े।

बच्ची आयत की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गुल मोहम्मद और राजा को गंभीर चोटें आईं। राहगीरों ने तत्परता दिखाते हुए पुलिस को सूचना दी और घायलों को निजी अस्पताल पहुंचाया।

Noida थाना सेक्टर-20 पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए कार सवार दो युवकों—अभिषेक और यश को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि दोनों आरोपी छात्र हैं और घटना के समय नशे में थे। कार को जब्त कर लिया गया है और दोनों युवकों के खिलाफ आईपीसी की गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है।

Noida पुलिस के मुताबिक, पीड़ित परिवार इलाज के बाद स्कूटी से सेक्टर-45 स्थित अपने घर लौट रहा था। तभी यह दर्दनाक हादसा हुआ। गुल मोहम्मद की शिकायत पर दर्ज एफआईआर में कहा गया है कि बीएमडब्ल्यू चालक ने तेज और लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए स्कूटी को टक्कर मारी, जिससे उनकी बेटी की जान चली गई और वे दोनों घायल हो गए।

फिलहाल गुल मोहम्मद और राजा का इलाज चल रहा है। थाना प्रभारी ने बताया कि मेडिकल जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी और आरोपियों को किसी भी हालत में छोड़ा नहीं जाएगा। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और हादसे की गहराई से जांच की जा रही है।

इस हादसे ने एक परिवार की खुशियां छीन ली हैं और इलाके में शोक का माहौल है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts