spot_img
Monday, October 13, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    विदेशी नागरिकों से ठगी करने वाले कॉल सेंटर का पर्दाफाश, इस तरह से लोगों को लगाते थे चूना

    Noida News: नोएडा पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। सेक्टर-63 थाना पुलिस और फेस 3 थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए दो स्थानों पर छापेमारी कर एक ऐसे कॉल सेंटर का पर्दाफाश किया जो अमेरिकी नागरिकों को अपने जाल में फंसाकर ठगी करता था इसमे कुल 43 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस गिरोह की कई महिलाएं भी शामिल हैं, तो चलिए जानते हैं इससे जुड़ा पूरा मामला।

    कॉल सेंटर से विदेशी नागरिकों को बनाते थे निशाना

    मामले को लेकर पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि एक सूचना के आधार पर सेक्टर-63 थाना पुलिस ने सेक्टर-63 के बी-ब्लॉक में चल रहे एक कॉल सेंटर पर छापेमारी की गई। वहां से पुलिस ने कुल 19 आरोपियों (5 महिलाएं और 14 पुरुष) को गिरफ्तार किया और फेस 3 सेंट्रल नोएडा पुलिस ने 24 आरोपियों और महिला आरोपियों (जो खुद को माइक्रोसॉफ्ट से प्रमाणित साइबर विशेषज्ञ बताते थे) को गिरफ्तार किया, जो फर्जी कॉल सेंटर चलाकर विदेशी नागरिकों से ठगी करते थे। उन्होंने आगे बताया कि पुलिस ने इनके पास से लैपटॉप, मोबाइल फोन, कंप्यूटर, ATM कार्ड, नकदी आदि बरामद की है।

    Agra News: एयरफोर्स के फ्लाइट लेफ्टिनेंट ने किया सुसाइड, कमरे में फंदे से लटका मिला शव

    ​​IVR कोड के माध्यम से लोगों से करते थे बात

    बता दें कि, क्रिप्टो करेंसी और गिफ्ट कार्ड के माध्यम से भुगतान प्राप्त करने के बारे में पूछे जाने पर आरोपियों ने बताया कि हम विदेशी नागरिकों को धोखा देकर और धोखाधड़ी करके हवाला के माध्यम से बिट कॉइन और गिफ्ट कार्ड प्राप्त करके पैसे लेते हैं और हम अपना नाम बदलकर मोबाइल और लैपटॉप से ​​IVR कोड के माध्यम से बात करते हैं। उन्होंने  आगे बताया कि आरोपी ज्यादातर विदेशी नागरिकों को अपना शिकार बनाते हैं ताकि कोई उनके कार्यालय में आकर शिकायत न कर सके।

    Ayodhya में दीपोत्सव के लिए तैयारियाँ शुरू: राम की पैड़ी से मार्किंग प्रक्रिया का श्रीगणेश

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts