spot_img
Friday, August 1, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Noida में बाइक पर खुलेआम रोमांस कर रहे कपल पर गिरी गाज, ट्रैफिक पुलिस ने ठोका ₹53,500 का चालान

Noida bike challan: नोएडा एक्सप्रेसवे पर चलती बाइक पर स्टंट और रोमांस करना एक युवक को भारी पड़ गया। वायरल हुए एक वीडियो में युवक अपनी गर्लफ्रेंड को बाइक की टंकी पर बैठाकर तेज़ रफ्तार से बाइक चलाता दिखाई दिया। न तो युवक ने हेलमेट पहना था और न ही युवती ने। इस गंभीर लापरवाही पर ट्रैफिक पुलिस ने फौरन कार्रवाई करते हुए ₹53,500 का चालान जारी कर दिया।

घटना रविवार को हुई, जब सोशल मीडिया पर महज़ छह सेकंड का एक वीडियो वायरल हुआ। इसमें देखा गया कि लड़की बाइक की टंकी पर बैठकर युवक के गले में हाथ डाले हुए है, जबकि हेलमेट उसने हाथ में पकड़ा है। बाइक दिल्ली नंबर की पाई गई और घटना नोएडा के सेक्टर-39 थाना क्षेत्र की थी।

वीडियो में कपल तेज़ रफ्तार में बिना किसी सुरक्षा उपाय के बाइक पर सवार दिखा। उनकी यह हरकत न सिर्फ खुद के लिए बल्कि सड़क पर चल रहे अन्य वाहन चालकों के लिए भी खतरा बनी हुई थी। युवती ने हेलमेट हाथ में तो रखा था, लेकिन उसे पहनने की जरूरत नहीं समझी।

वीडियो के वायरल होते ही लोगों ने सोशल मीडिया पर नाराज़गी जताई। कई यूज़र्स ने इसे लापरवाही और स्टंटबाज़ी की हद करार दिया। कुछ ने तो सीधे-सीधे पुलिस से ऐसे लोगों पर सख्त एक्शन लेने की मांग भी कर डाली।

Noida ट्रैफिक DCP लखन सिंह यादव ने बताया कि कपल पर मोटर वाहन अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत ₹53,500 का चालान काटा गया है। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक नियमों की अनदेखी पर अब कोई रियायत नहीं दी जाएगी।

Noida ट्रैफिक पुलिस के आंकड़ों की बात करें तो जनवरी 2025 से मार्च 2025 के बीच नोएडा में कुल 8,88,909 चालान किए गए, जिनमें से 4,72,720 चालान सिर्फ बिना हेलमेट गाड़ी चलाने के कारण काटे गए। यह आंकड़े खुद ही बयां करते हैं कि सड़क पर सुरक्षा नियमों की कितनी उपेक्षा हो रही है।

यह घटना एक बार फिर यह साबित करती है कि स्टंट और रोमांस सोशल मीडिया पर भले ही वायरल हो जाए, लेकिन कानून की नजर में इसकी कोई जगह नहीं है।

 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts