spot_img
Monday, August 18, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

आबकारी टीम का बड़ा एक्शन, अवैध शराब पार्टी का किया भंडाफोड़, मिली थी ये बड़ी सुचना

Noida News: नोएडा में अवैध शराब परोसने के खिलाफ चल रही कार्रवाई में पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। आबकारी विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने सेक्टर-90 स्थित अल्फाथंब मॉल के धमक रेस्टोरेंट पर छापा मारकर भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है। इस कार्रवाई में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, तो चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला।

छापेमारी में कई ब्रांड की 26 खुली बोतलें बरामद

बता दें कि, आबकारी विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर यह छापेमारी की गई। जांच में पता चला कि रेस्टोरेंट में बिना किसी वैध लाइसेंस के शराब परोसी जा रही थी। अधिकारियों द्वारा जब लाइसेंस और अन्य जरूरी दस्तावेज मांगे गए तो रेस्टोरेंट संचालक उन्हें जमा नहीं कर पाए। छापेमारी के दौरान विभिन्न ब्रांड की 26 खुली बोतलें और 12 खाली बोतलें बरामद की गईं। नोएडा में यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी कई रेस्टोरेंट में अवैध शराब परोसने के मामले सामने आ चुके हैं।

पुलिस ने क्या कहा?

इस मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार हुए तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत के लिए भेजा जा रहा है। इस मामले में धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।

कई दिनों से फरार चल रहा 25 हजार का ईनामी बदमाश गिरफ्तार, इस तरह पुलिस ने धर दबोच 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts