spot_img
Wednesday, November 5, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Noida News: मासूम की किडनैपिंग और हत्या की साजिश का हुआ पर्दाफाश, आरोपी गिरफ्तार

Noida News: नोएडा से एक बढ़ी खबर सामने आई है। पुलिस ने एक मासूम बच्चे का किडनैप कर उसकी हत्या की साजिश रचने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला फेस-1 थाना क्षेत्र का है। जहां पुलिस ने हरौला पार्क के पास से आरोपी को धर दबोचा और बच्चे को सकुशल बरामद किया।

क्या है मामला?

गिरफ्तार आरोपी धीरज ने मासूम बच्चे को किडनैप कर गाजियाबाद में गला दबाकर मरा समझकर फेंक दिया था। स्थानीय लोगों की सतर्कता से बच्चे को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। फिलहाल उसकी जान बच गई है।

यह भी पड़े: Pink Job Fair: पिंक रोजगार मेले में 164 युवतियों का नौकरी का सपना पूरा, मौके पर नियक्ति पत्र सौंपा 

साजिश का कारण

पुलिस की जांच में पता चला कि आरोपी धीरज का बच्चे के सौतेले पिता से झगड़ा हुआ था। शराब पीने के दौरान हुए विवाद में सौतेले पिता ने धीरज को अपमानित करते हुए गालिया दी और भगा दिया। इसी अपमान का बदला लेने और सौतेले पिता को फंसाने के लिए आरोपी ने बच्चे की हत्या की साजिश रची।

कैसे किया खुलासा?

घटना को अंजाम देने के बाद धीरज फरार हो गया था लेकिन नोएडा पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। डीसीपी नोएडा रामबदन सिंह ने बताया कि बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया गया है।पुलिस ने आरोपी धीरज के खिलाफ हत्या के प्रयास, किडनैपिंग और अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है।

यह भी पड़े: Kanpur News: होटल के कमरे में महिला मित्र के साथ पहुंचे युवक की रहस्यमय मौत, पुलिस जांच में उलझा मामला 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts