spot_img
Saturday, August 23, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

रैगिंग का विरोध करना पड़ा जूनियर को भारी, छात्रों के बीच जमकर चली मारपीट, वीडियो वायरल

Noida Police: देश में आए दिन वायरल वीडियो का सामना होता रहता है, ऐसा ही एक मामला नोएडा के महर्षि विश्वविद्यालय में रैगिंग का सामने आया है। विश्वविद्यालय के छात्रावास में सीनियर छात्रों द्वारा जूनियर छात्रों के साथ मारपीट और रैगिंग का मामला सामने आया है। पीड़ित छात्र ने सेक्टर-39 थाने में शिकायत दर्ज कराई है, तो चलिए जानते हैं आखिर क्या है पूरा मामला।

क्या है पूरा मामला?

मिली जानकारी के अनुसार, 13-14 अक्टूबर की रात करीब 3 बजे आदर्श त्रिपाठी और उसके सहपाठी अपने कमरा नंबर 411 में आराम कर रहे थे। इसी दौरान कमरा नंबर 311 के कुछ सीनियर छात्र पीयूष कुमार, विशाल तिवारी, विशाल मिश्रा, शुभांश ठाकुर, राज सुमन, विक्रम राव, दीपांशु वर्मा और राज दुबे जबरन कमरे में घुस आए। पीड़ित छात्र के अनुसार, सीनियर्स ने पहले रैगिंग शुरू की और जब उसने विरोध किया तो उसके साथ गाली-गलौज और मारपीट की। इस हमले में पीड़ित का एक दांत टूट गया और उसे गंभीर चोटें आईं। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

कानूनी कार्रवाई की मांग

पीड़ित छात्र ने पुलिस को दी गई शिकायत में अपनी जान को खतरा बताते हुए कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। यूनिवर्सिटी प्रशासन की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

आज मनाया जा रहा देवउठनी एकादशी व्रत, विवाह में आ रही अड़चनें तो ऐसे करें पूजा-पाठ

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts