- विज्ञापन -
Home Crime Noida News: बदमाशी की लिस्ट में टोप के बदमाशों की पुलिस से...

Noida News: बदमाशी की लिस्ट में टोप के बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़, 26 ATM कार्ड बरामद..जानें पूरा मामला

107

Noida News: नोएडा से एक बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है की  सेन्ट्रल नोएडा पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के चलते  शहर में हलचल मचा गई थी। यह मुठभेड़ फेज 2 इलाके में 82 कट के पास हुई । दो  बदमाशों की पहचान शकील और हनीफ की गई है। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगी और वे घायल हो गए।

जानें पूरा मामला 

- विज्ञापन -

शक्ति अवस्थी डीसीपी सेन्ट्रल नोएडा का कहना है की ” फेज 2 इलाके में 82 कट के पास चैकिंग के दौरान एक तेज गति में मोटर साइकल निसल रही थी। पुलिस वालों ने उन्हें रोकने की कोशिश की पर वह बाईक छोड़ कर भागने की फिराक में थे। सुत्रों के मुताबिक उन बदमाशों ने पुलिस पर फायर किया। पुलिस ने भी जवाब में ताबड़-तोड़ फायरिंग की थी। फायरिंग में बदमाशों के पैर में गोली लगी थी।  बदमाश लोगों को जाल में फंसा कर उनके ATM CARD को युज किया करते थे। मदद के नाम पर ठगी करते थे।

यह भी पड़े: Noida news: अस्पताल में बड़ी लापरवाही, ऑपरेशन के बाद महिला के पेट में 7 महीने तक छूटा रहा 23 सेंटीमीटर का पाइप 

चोरी की लिस्ट में सबसे उपर नाम

सुत्रों के मुताबिक इन दोनों का नाम चोरों की लिस्ट में सबसे उपर सवर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा। शकील और हनीफ पर लूट और चोरी के पहले भी कई मामले दर्ज हुए हैं। ये दोनों बदमाश एनसीआर में एटीएम बदलकर लोगों से ठगी भी किया करते थे। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने इनके पास से 2 देसी तमंचे, 6 कारतूस, एक बाइक और 26 ATM कार्ड बरामद किया हैं।

यह भी पड़े: कानपुर को मिलेगी जाम से राहत, 17 रेलवे क्रासिंगों पर बनेगा 15 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड ट्रैक 

कराया अस्पताल में भर्ती

घायल बदमाशों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया । फिलहाल उनका इलाज जारी है। पुलिस अब इनके खिलाफ और गहराई से जांच कर रही है । इनके अन्य आपराधिक गतिविधियों के पूरे नेटवर्क पर पुलिस की नजर है ।

- विज्ञापन -