spot_img
Tuesday, November 4, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Noida News: तेज तर्रार नोएडा पुलिस ने बच्ची को गलत नीयत से ले जा रहे युवक की तोड़ी कमर, मां के आंचल में लोटी बच्ची

    Noida News: शहर में एक दर्दनाक घटना के दौरान पुलिस ने समय पर कार्रवाई कर एक मासूम बच्ची को बचा लिया। आरोपी ने 5 साल की बच्ची को टॉफी दिलाने का बहाना बनाकर जंगल की ओर ले जाने की कोशिश की। बच्ची के रोने और लोगों की सतर्कता से मामला उजागर हुआ जिसके बाद आरोपी भाग निकला। इस धटना ने इलाके में तनाव बना दिया है।

    कैसे पकड़ा गया आरोपी?

    बच्ची की मां की शिकायत के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी की तलाश शुरू की। सुत्रों की सुचना के आधार पर पता चला कि आरोपी राजा पुत्र संतोष कुमार सेक्टर-42 के जंगल में छिपा हुआ है। जब पुलिस उसे गिरफ्तार करने पहुंची तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर भागने की कोशिश की। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी ताबड़ तोड़ फायरिंग की। गोली लगने की वजह से वह घायल हो गया।

    यह भी पड़े: Pratapgarh News: रक्षक ही बने भक्षक,यूनियन बैंक के Business Correspondent की आड़ में की लाखो की ठगी 

    पुलिस की जानकारी

    एडिशनल डीसीपी ने बताया कि आरोपी राजा के पास से एक तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसकी आपराधिक पृष्ठभूमि की जांच की जा रही है। बच्ची को सुरक्षित उसके परिवार के पास पहुंचा दिया गया है। इस घटना ने इलाके में चिंता का माहौल बना दिया है।

    इसे भी पड़े: जीने से आसान लगा मरना, I Will Miss U…’, ये लिख कानपुर के युवक ने खुद को मारी गोली

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts