spot_img
Tuesday, October 21, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Noida news : योगी 2.0 के दौर में पुलिस की रफ्तार तेज, दिखा दमदार एक्शन… हर तीसरे दिन नोएडा में मुठभेड़!

    Noida news; नोएडा से खबर सामने आ रही है कि मार्च 2022 जब से योगी आदित्यनाथ का दूसरा कार्यकाल चल रहा है तभी से पुलिस ने काम में काफी रफ्तार पकड़ रखी हैं. उत्तर प्रदेश के नोएडा में योगी सरकार के आने के बाद बहुत बदलाव हुए हैं. हर तीन दिन में एक पुलिस मुठभेड़ की खबर सामने आती है. पुलिस के दिए गए डाटा का विश्लेषण कर सामने आया है कि जब से योगी आदित्यनाथ ने दूसरे कार्यकाल के लिए शपथ ली है तभी से लेकर इस साल तक के 15 सितंबर तक नोएडा की पुलिस ने काफी तेज़ी की है.

    पुलिस की दिखाई सख्ती

    पुलिस अब बंदूक उठा कर चलाने में कोई संकोच नहीं करती है . आकड़ें देखें, जाएंं तो नोएडा पुलिस ने 327 मुठभेड़ो में 938 अपराधियों को दबोचा है. कुछ एसे भी मामले सामने आए थे जिस में 416 लोगों को तो घायल दशा में गिरफ्तार किया था. ऐसे भी मामले दर्ज हुए हैं जहां पुलिस की गोली लग कर आरोपी घायल हुए हैं. एनकाउंटर करने से पहले पुलिस कई बार सोचती थी, पर अब युपी पुलिस के लिए एनकाउंटर का मतलब बदल गया. उनके लिए एनकाउंटर का मतलब अपराधियों को दबोचने के लिए की कार्यवाही के दौरान गोली चलाना भी है और अब वो इसे गलत नही समझते है.

    कमिश्र्नर लक्ष्मी सिंह का आश्र्वासन

    बताया जा रहा है, की पुलिस कमिश्र्नर लक्ष्मी सिंह ने कहा हे कि राज्य में कानून व्यवस्था बेहतर करने और सुरक्षा बढ़ाने के लिए सीएम के आदेश के बाद कई सामाजिक कामों पर तेजी से कारावाई शुरू की गयी थी. वहीं  कुछ अपराधी तो क्षेत्र ही छौड कर भाग गए. उनका यह भी कहना है कि “अपराधियों में डर की भावना तब ही पैदा होती है जब उन्हें पता हो कि कानून कभी भी गोली चला सकता है ’’ वो आश्र्वासन देती हैं कि और भी ज्यादा सुधार देखने को मिलेगा.

     

     

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts