spot_img
Thursday, October 23, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    कई दिनों से फरार चल रहा 25 हजार का ईनामी बदमाश गिरफ्तार, इस तरह पुलिस ने धर दबोच 

    Noida News: नोएडा हमेशा चर्चा का विषय बना रहता है जिस तरह से विकास में तेजी देखने को मिलता है ठीक उसी तरह से यहां अपराध किसी से कम नहीं है। पुलिस लगातार अपराधियों की धरपकड़ कर रही है। ऐसा ही मंगलवार को पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में नामजद एक आरोपी को पकड़ा है जिस पर 25 हजार का इनाम भी था। पुलिस ने गोपनीय सूचना मिलने के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया, तो चलिए जानते हैं इससे जुड़ा पूरा मामला।

    25 हजार का इनामी अपराधी गिरफ्तार

    नोएडा सेक्टर 24 थाना पुलिस ने मंगलवार को वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसकी पहचान रिजवान पुत्र निजामुद्दीन के रूप में हुई है। वह मोहल्ला जुम्मा कस्बा जानसठ थाना जानसठ जिला मुजफ्फरनगर, वर्तमान पता शिव मंदिर वाली गली गांव बरौला थाना सेक्टर-49 का रहने वाला है। आरोपी की उम्र 33 साल है। रिजवान का आपराधिक इतिहास रहा है और उसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा भी दर्ज है। पुलिस ने आरोपी पर 25 हजार का इनाम भी रखा था। पुलिस को गोपनीय सूचना मिली कि आरोपी नोएडा सेक्टर 54 टी प्वाइंट के पास है। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

    Ghaziabad Fire Break : केमिकल फैक्ट्री में लगी आग, अग्निशामक टीम ने की सफल कार्रवाई

    मोबाइल टावरों से RRU की करता था चोरी

    बता दें कि, अपराधी एक गिरोह के साथ मिलकर इस अपराध को अंजाम देता था। गिरफ्तार आरोपी अपने संगठित गिरोह के साथ मिलकर आर्थिक लाभ के लिए मोबाइल टावरों से आरआरयू और अन्य कीमती उपकरण चोरी करता था। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में कबूल किया है कि उसका एक संगठित गिरोह है जो एनसीआर क्षेत्र में मोबाइल टावरों से आरआरयू और अन्य कीमती उपकरण चोरी करता है और उन उपकरणों को बेचकर आर्थिक लाभ कमाता है। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

    UP News: डीजीपी नियुक्ति प्रक्रिया में बड़ा बदलाव,राज्य सरकार अब खुद तय करेगी नया पुलिस महानिदेशक

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts