spot_img
Thursday, October 16, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    नोएडा की प्राइम लोकेशन पर फूड कोर्ट खोलने का बड़ा मौका, जानिए इसके बारे में पूरी जानकारी

    Noida News: अगर आप भी नोएडा में प्राइम लोकेशन पर फूड कोर्ट खोलना चाहते हैं तो यह आपके लिए जरूरी खबर है। सेक्टर-38-ए बॉटनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन से जीआईपी मॉल तक नाले पर कियोस्क बनाए जा रहे हैं। जिसमें लोगों को खाने से लेकर शॉपिंग तक सब कुछ करने का मौका मिलेगा। इसे स्ट्रीट मार्केट के तौर पर तैयार किया जाएगा। अथॉरिटी का दावा है कि कियोस्क का निर्माण जनवरी 2025 तक पूरा कर लिया जाएगा। इन्हें ऑनलाइन बोली के जरिए आवंटित किया जाएगा, तो चलिए जानते हैं पूरा प्रोसेस।

    कियोस्क के बीच बैठने के लिए बेंच और गार्डन बनाए जाएंगे

    नोएडा अथॉरिटी के अधिकारियों ने बताया कि बॉटनिकल गार्डन से GIP की तरफ एक नाला जा रहा है। इसे कवर करके 22 कियोस्क बनाए जाएंगे। कियोस्क के बीच बैठने के लिए बेंच और गार्डन भी बनाए जाएंगे। हरियाली भी विकसित की जाएगी। यहां कियोस्क बनाने के लिए करीब तीन महीने पहले एजेंसी का चयन किया गया था। सुखमनी बिल्डर्स नाम की एजेंसी को कियोस्क बनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिस स्थान पर ये कियोस्क बनाए जाने हैं, वह डीएससी (दादरी-सूरजपुर-छलेरा) रोड का हिस्सा है। चयनित एजेंसी को डीएससी रोड के संबंधित हिस्से पर सौंदर्यीकरण और नाले को ढकने का काम भी करना होगा।

    संभल में सौतेले पिता की हैवानियत: लाठी-डंडे से बच्चों की पिटाई, तीन दिन तक टॉयलेट में कैद

    4 करोड़ 61 लाख का किया गया टेंडर

    अधिकारियों ने बताया कि काम के लिए सबसे कम दरें दी गई हैं। ऐसे में इस एजेंसी को काम की जिम्मेदारी देकर जल्द ही अनुबंध की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। नोएडा प्राधिकरण ने कियोस्क बनाने के लिए 4 करोड़ 61 लाख रुपये का टेंडर जारी किया था। इस हिस्से को स्ट्रीट मार्केट के तौर पर विकसित किया जाएगा। कियोस्क बनाने से पहले यहां से निकलने वाले नाले को ढका जाएगा। प्राधिकरण अधिकारियों ने बताया कि यहां करीब 22 कियोस्क बनाए जाएंगे। अधिकारियों ने बताया कि यह शहर की सबसे खास लोकेशन में से एक है।

    ग्रीन बेल्ट जैसी रहेगी हरियाली

    प्राधिकरण अधिकारियों ने बताया कि इस मार्केट को सभी सुविधाओं के साथ तैयार किया जाना है। कियोस्क सड़क किनारे बनाए जाएंगे। जिस जगह पर ये बनाए जाएंगे, वहां से एक नाला गुजर रहा है। इन कियोस्क के बीच में ग्रीन बेल्ट की तरह हरियाली भी विकसित की जाएगी। यहां खास लाइटिंग करके इन कियोस्क वाले इलाके को सजाया जाएगा।

    यूपी के बरेली में पुलिसकर्मियों की पिटाई, रहम की मांगते रहे भीख, यहां देखें वीडियो

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts