spot_img
Tuesday, October 14, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Noida News: चाकू मार किया लाइफ का ” The End” ,बचाव करने आया युवक घायल ,आरोपी मौके से फरार

    Noida News: नोएडा के चोटपुर कॉलोनी में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां पर एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। खबर ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया है। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और जांच-पड़ताल में जुट गई है।

    आरोपी फरार

    हत्या के बाद आरोपी वहां से फरार हो गया है। उसे पकड़ने के लिए पुलिस की कई टीमें गठित की गई हैं ।इस हमले में एक और युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है, जो बीच में बचाव करने के दौरान चाकू का शिकार हो गया। घायल युवक को तुरंत एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों का कहना है कि उसकी हालत अभी गंभीर बनी हुई है और उसे खास देखरेख में रखा गया है।

    यह भी पड़े: Noida News: नोएडा में बैनामा लेखक को “लॉरेंस बिश्नोई गैंग” के नाम पर धमकी, वायरल ऑडियो से फैली सनसनी 

    पुलिस की जांच पड़ताल जारी

    यह घटना नोएडा के सेक्टर-63 थाना क्षेत्र के बहलोलपुर पुलिस चौकी अंतर्गत चोटपुर कॉलोनी में हुई थी। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर खौफ है और वे सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले आरोपी की तलाश में कई टीमें लगा दी हैं और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है।फिलहाल पुलिस घटनास्थल पर मौजूद है और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है।

    यह भी पड़े: Lucknow News: 20 साल की जिद के बाद आखिरकार पाया शहीद की माँ ने अपने बेटे का सम्मान..जानें पूरा मामला 

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts