spot_img
Monday, August 18, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

प्रेम प्रसंग में थी महिला, परिजनों ने छीन लिया फोन, घरेलू सहायिका ने उठाया ऐसा कदम कांप गई सबकी रूह

Noida News: देश में आए दिन नये-नये मामले सामने आते रहते हैं, वहीं नोएडा की बात करें तो यहां हर क्षेत्र में विकास की गति देखने को मिलती रहती है, चाहे वो अपराध की बात हो या फिर किसी विकास की बात हो हो। ऐसा ही एक मामला एक्सप्रेसवे थाना क्षेत्र स्थित गोल्डन पाम सोसायटी से सामने आया है जहां एक दुखद घटना सामने आई है। यहां एक घरेलू सहायिका ने दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, तो चलिए जानते हैं इससे जुड़ा पूरा मामला।

परिजनों से परेशान थी मृतका 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मृतका का नाम सलोनी (22) है। जो गांव मनोटा थाना हसनपुर जिला अमरोहा की रहने वाली थी। वह फ्लैट नंबर 2203 सेक्टर-168 में काम करती थी। आज सुबह 7 बजे वह काम पर नहीं पहुंची, जिसके बाद मकान मालिक उसके पास गया तो उसे 23वीं मंजिल की छत पर लोहे की सीढ़ी पर लटका हुआ पाया। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मदरसे में 14 वर्षीय छात्रा के साथ यौन शोषण, मैनेजर और मौलवी गिरफ्तार, जाने पूरा मामला

मृतका के शव का कराया गया पोस्टमार्टम

मामले की जांच में पता चला कि मृतका का एक युवक से प्रेम संबंध था, जिसे उसके माता-पिता पसंद नहीं करते थे। माता-पिता ने उसका मोबाइल फोन भी छीन लिया था और उससे बात करने से मना किया था। इस बात से मृतका परिजनों से नाराज और परेशान थी। आज सुबह वह अपने तय समय पर काम पर नहीं पहुंची, बल्कि 23वीं मंजिल की छत पर जाकर आत्महत्या कर ली। मृतका के शव का पोस्टमार्टम करा दिया गया है। शव को अंतिम संस्कार के लिए उसके गृह जनपद अमरोहा भेज दिया गया है।

Pilibhit News: 10 साल के मासूम बच्चे के साथ की कुरुता की सारी हदें पार, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts