spot_img
Tuesday, September 16, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Noida प्राधिकरण के नाम पर सैलरी का काटा गया 20 परसेंट, टीचर्स ने की नारेबाजी..जानें पूरा मामला

Noida News: नोएडा के सेक्टर 56 स्थित उत्तराखंड पब्लिक स्कूल के बाहर सोमवार को महिला शिक्षकों ने मचाया हंगामा। अपने वेतन में की जा रही कटौती के विरोध काफी देर तक प्रदर्शन किया था। शिक्षकों का आरोप है कि स्कूल प्रबंधन पिछले चार वर्षों से उनकी सैलरी से नोएडा प्राधिकरण के नाम पर 20 प्रतिशत राशि काट रहा है।

यह कटौती हर महीने लगभग 5000 रुपये तक होती है। महिला शिक्षकों का कहना है कि इस अवैध कटौती का कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया जा रहा है और न ही उन्हें कोई सरकारी प्रमाण दिया गया है।

शिक्षिकाओं ने लगाया गलत व्यवहार का आरोप

प्रदर्शन कर रही शिक्षिकाओं का आरोप है कि स्कूल प्रबंधन उनके साथ गलत व्यवहार करता है और उनकी समस्याओं का समाधान करने में नाकामी दिखाता है। शिक्षिकाओं का कहना है कि उन्होंने कई बार स्कूल प्रबंधन से इस मुद्दे पर बात करने की कोशिश की, लेकिन उनकी शिकायतों को नजरअंदाज कर दिया गया है।

यह भी पड़े: Agra: गर्लफ्रेंड को इमप्रेस करना पड़ा भारी, 25 हजार की शॉपिंग कर, फेक पेमेंट ,जानें पूरा मामला 

सिटी मजिस्ट्रेट तक पहुंचा मामला

सूचना मिलते ही सेक्टर 58 थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और जांच पड़ताल शुरू की। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सिटी मजिस्ट्रेट धर्मवीर सिंह और शिक्षा विभाग के अधिकारी भी वहां आनन-फानन में पहुंचे। अधिकारी धर्मवीर सिंह ने शिक्षिकाओं को आश्वासन दिया कि इस मामले की पूरी जांच की जाएगी और उचित कार्रवाई भी होगी।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts