spot_img
Sunday, November 2, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    नामी कंपनी का 20 करोड़ रुपयों का डाटा चोरी- कंपनी के मैनेजर पर ही लगा डाटा चोरी करने का आरोप

    कंपनी के ऑडिट में 20 करोड़ की चपत का लगा पता

    नोएडा: घटना नोएडा के सेक्टर-62 की है, एक मशहूर कंपनी का डाटा चोरी हो गया, कंपनी को 20 करोड़ रुपये का घाटा हुआ, कंपनी के मैनेजर पर डाटा चोरी का आरोप है। नोएडा के सेक्टर-62 में सेल्स एंड मार्केटिंग डिपार्टमेंट के सीनियर मैनेजर मुशीर अहमद सिद्दीकी पर कंपनी का डाटा चोरी करने का आरोप लगा है। कंपनी के पीआर हेड ने सीनियर मैनेजर पर कंपनी को करीब 15 से 20 करोड़ रुपये का घाटा पहुंचाने का आरोप लगाया है|

    ये भी पढें  चोरो ने पत्रकार की कार को बनाया निशाना, गाडी चुराने मे हुए नाकाम तो गाडी का बोनट उखाड़ कार की बैटरी ही चुरा ले गए

    मैनेजर ने अपने रिश्तेदारों के नाम से कई कंपनियां बनाई

    कंपनी के मालिक मोहम्मद अखलाक ने एफआईआर दर्ज कराई है कि उनकी कंपनी इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद बनाती है और उनका निर्यात करती है। मुशीर अहमद सिद्दीकी पिछले 10 साल से कंपनी के सेल्स एंड मार्केटिंग विभाग में सीनियर मैनेजर पद पर कार्यरत है। कंपनी के ऑडिट में पता चला कि मुशीर पिछले साल जुलाई से कंपनी का डाटा अनजान लोगों को भेज रहा था। आरोपी ने अनजान लोगों और परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर कई कंपनियां खोली हैं। मैनेजर ने अपने रिश्तेदारों के नाम पर कई कंपनियां बना लीं| इतना ही नहीं मुशीर ने अपने परिवार के सदस्यों और रिश्तेदारों के नाम से बैंक खाते खुलवाकर उनमें पैसे ट्रांसफर किए। कंपनी के मालिक मोहम्मद अखलाक ने यह भी आरोप लगाया है, आरोपी ने जानबूझकर कंपनी का डाटा चोरी कर उसका गलत इस्तेमाल किया और मुशीर की इन करतूतों से कंपनी को करीब 15 से 20 करोड़ रुपये का भरी नुकसान भी झेलना पड़ रहा है। कंपनी के मालिक ने आशंका जताई है, कि इस काम में कंपनी के और छोटे-बड़े कर्मचारी भी शामिल हो सकते हैं।company

    एसेक्टर 58 थाने में कंपनी ने मैनेजर के ख़िलाफ़ दर्ज कराई FIR

    डीसीपी मनीष कुमार मिश्रा का कहना है कि तहरीर के आधार पर कंपनी ने मैनेजर के खिलाफ सेक्टर 58 थाने में एफआईआर दर्ज कर दी गयी है। पुलिस प्रभारी का कहना है की, जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts