spot_img
Monday, August 18, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Noida की हाई-प्रोफाइल सोसायटी में डॉग को घुमाने को लेकर छिड़ी जंग , जाने पूरा मामला

Noida News: नोएडा की एक हाई-प्रोफाइल सोसायटी में एक बार फिर डॉग को घुमाने को लेकर विवाद हुआ। इस बार मामला इतना बढ़ गया कि दो लड़कियों ने एक बुजुर्ग कपल से झगड़ा कर उन्हें थप्पड़ तक मार दिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।वीडियो देख लोगों में गुस्सा और हैरानी बड़ चुकी है।

जाने पूरा मामला

घटना नोएडा के सेक्टर 78 की हाइड पार्क सोसायटी की है, जहां मामूली बात ने बड़ा विवाद खड़ा कर दिया गया था।सोसायटी में रहने वाले एक बुजुर्ग कपल ने दो लड़कियों से उनके कुत्ते को लेकर आपत्ति जताई थी । जिस कारण  मामला बिगड़ गया। बुजुर्ग दंपति का कहना था कि सोसायटी के नियमों के अनुसार कुत्तों को बिना पट्टे के नहीं घुमाया जाना चाहिए। इस बात पर दोनों लड़कियों ने बुजुर्गों से बहस शुरू कर दी।

यह भी पड़े: Amroha प्राएवेट स्कूल मिनी बस पर बदमाशो ने की फायरिंग, बच्चों में डर का माहौल 

बहस के चलते की हाथा पाई 

इस बात पर दोनों लड़कियों ने बुजुर्गों से बहस शुरू कर दी। बात इतनी बढ़ गई कि हाथापाई होने लगी और गुस्से में आकर लड़कियों ने बुजुर्ग कपल को थप्पड़ मार दिया। इस घटना का वीडियो वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने बना लिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया। वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे लोग इस घटना पर अपनी नाराजगी जता रहे हैं।सोसायटी के लोग इस तरह की घटनाओं से परेशान हैं, क्योंकि कुत्तों को घुमाने को लेकर पहले भी विवाद हो चुके हैं।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts