spot_img
Sunday, August 17, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता हाउस अरेस्ट, बोले-शिकायत करेंगे

गौतमबुद्धनगर (यूपी)। यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में सीएम योगी के पहुंचने से पहले ही बुधवार को पुलिस ने सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सहित स्थानीय सपा नेताओं को हाऊस अरेस्ट कर लिया। सपा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का विरोध करने की चेतावनी दी थी। उसी के मद्देनजर कई सपा नेताओं को हाउस अरेस्ट किया गया है।

ये हुए हैं हाउस अरेस्ट

पुलिस ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी के अलावा जिलाध्यक्ष सुधीर भाटी, प्रशांत भाटी सहित करीब एक दर्जन सपा नेताओं को नजरबंद किया है। मकसद यही है कि वे कार्यक्रम में विरोध न कर पायें।

नोएडा में भी सपा नेता हिरासत में

पुलिस ने ग्रेटर नोएडा में राष्ट्रीय प्रवक्ता और जिलाध्यक्ष को ही नहीं नोएडा में भी कई सपा नेताओं को भी पुलिस ने हाउस अरेस्ट किया हुआ है। पुलिस बल उनके घर पर तैनात हैं। सीएम के कार्यक्रम तक उन्हें हिरासत में रखा जाएगा।

हाउस अरेस्टिंग असंवेधानिक-भाटी

सपा प्रवक्ता राजकुमार भाटी ने कहा कि मुख्यमंत्री कई बार गौतमबुद्धनगर आए हैं पर यहां के किसानों तथा अन्य समस्याओं के समाधान का कोई प्रयास नहीं किया गया। इसी संबंध में मुख्यमंत्री से वार्ता करना चाहते थे लेकिन पुलिस ने नजरबंदी कर दी। उन्होंने कहा कि उन्हें नजरबंद करना असंवैधानिक है। इसकी शिकायत वे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से भी करेंगे।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts