- विज्ञापन -
Home Big News Rajbhar की ‘बंदूक जाति’ वाली थ्योरी: बयान से फिर मचा सियासी बवाल

Rajbhar की ‘बंदूक जाति’ वाली थ्योरी: बयान से फिर मचा सियासी बवाल

2
Rajbhar

Rajbhar controversy: उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने एक बार फिर ऐसा बयान दे दिया, जिससे राजनीतिक हलकों में खलबली मच गई है। इस बार उन्होंने आतंकवाद जैसे गंभीर मुद्दे पर जातिगत टिप्पणी कर दी। उन्होंने दावा किया कि अगर उनके समुदाय के किसी लड़के को पैसे मिलें तो वह नकली बंदूक खरीदता है, जबकि ब्राह्मण लड़का मिठाई।

- विज्ञापन -

यह बयान आईएएनएस को दिए एक साक्षात्कार में आया, जिसकी वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई। क्लिप में राजभर हल्के नीले कुर्ते और पीली शॉल में नज़र आ रहे हैं, और गद्दीदार कुर्सी पर बैठे हुए आत्मविश्वास से बात कर रहे हैं।

Rajbhar की टिप्पणी पर सोशल मीडिया पर मीम्स और आलोचनाओं की बाढ़ आ गई। एक्स (पूर्व ट्विटर) पर यूजर ममता त्रिपाठी ने व्यंग्य करते हुए लिखा कि ऐसे योद्धाओं को पाकिस्तान सीमा पर तैनात कर देना चाहिए। उन्होंने चुटकी ली कि ये तो अमेरिकी कमांडो से भी आगे निकल सकते हैं। अन्य यूजर्स ने भी राजभर की इस ‘बंदूक थ्योरी’ पर मज़ाक उड़ाया और आरोप लगाया कि इसी सोच की वजह से अपराध और सांप्रदायिकता बढ़ती है।

राजभर का यह बयान ऐसे समय आया है जब वे लगातार जातिगत जनगणना, विपक्ष की आलोचना और बीजेपी की तारीफ जैसे मुद्दों पर बयान दे रहे हैं। एक दिन पहले ही उन्होंने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी को नसीहत दी थी कि वे जाति जनगणना ना कर पाने के लिए “चुल्लू भर पानी में डूब मरें”।

Rajbhar इससे पहले भी विवादित बयानों के लिए जाने जाते रहे हैं। वे बीजेपी के सहयोगी हैं, लेकिन कई बार उनकी बयानबाज़ी पार्टी लाइन से बाहर जाकर होती है।

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि ऐसे बयानों का मकसद अपनी जातीय राजनीति को चमकाना और मीडिया में जगह बनाना होता है। लेकिन इससे सामाजिक समरसता और सुरक्षा जैसे गंभीर मुद्दे हास्यास्पद बन जाते हैं।

फिलहाल बीजेपी या यूपी सरकार की तरफ से इस बयान पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। परंतु लोगों का गुस्सा देखते हुए ये सवाल उठने लगे हैं कि क्या राजभर को इस तरह की टिप्पणी पर जवाबदेह ठहराया जाएगा या फिर यह विवाद भी अन्य बयानों की तरह धीरे-धीरे भुला दिया जाएगा।

- विज्ञापन -