spot_img
Friday, July 18, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Pak agent Tufail का भंडाफोड़: सोशल मीडिया से जासूसी और नफरत फैलाने की साजिश

Pak agent Tufail: उत्तर प्रदेश एटीएस ने वाराणसी से एक खतरनाक साजिशकर्ता मोहम्मद तुफैल को गिरफ्तार किया है, जो पाकिस्तान के लिए जासूसी करने और भारत में कट्टरपंथ फैलाने की गतिविधियों में लिप्त था। तुफैल महज 28 वर्ष का है, लेकिन उसके संपर्क पाकिस्तान के 600 से अधिक मोबाइल नंबरों से थे। जांच में सामने आया है कि वह व्हाट्सएप और फेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लगातार भारत विरोधी सामग्री साझा करता था।

एटीएस को उसके मोबाइल से ऐसे वीडियो, मैसेज और फोटो मिले हैं जो देश की एकता को चोट पहुंचाने वाले हैं। प्रयागराज में हुई एक धार्मिक हमले की घटना से वह खासा प्रभावित था। इस घटना का वीडियो वह अपने व्हाट्सएप ग्रुपों में बार-बार शेयर करता था और लोगों को भड़काने की कोशिश करता था।

पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि तुफैल ने वाराणसी और आसपास के जिलों में 19 अलग-अलग व्हाट्सएप ग्रुप बनाए थे, जिनमें 800 से अधिक लोग जुड़े थे। ये सभी ग्रुप उसके कट्टरपंथी एजेंडे को फैलाने का माध्यम बने हुए थे।

सोशल मीडिया के जरिए वह पाकिस्तान की फैसलाबाद निवासी एक महिला के संपर्क में था, जिसका पति पाकिस्तानी सेना में है। Pak agent Tufail ने उसे भारत से जुड़े धार्मिक स्थलों के फोटो और वीडियो भेजे थे, और नेपाल के रास्ते दो बार उपहार भी भेजे। इससे साफ है कि वह सिर्फ भावनात्मक जुड़ाव नहीं, बल्कि रणनीतिक संपर्क भी बना रहा था।

Pak agent Tufail की ज़िंदगी का रुख 2018 के बाद बदला, जब वह पंजाब के सिरहिंद और कन्नौज की धार्मिक यात्राओं में कट्टरपंथियों के संपर्क में आया। उसके बाद वह पाकिस्तान में प्रतिबंधित संगठन ‘तहरीक-ए-लब्बैक’ और मौलाना शाद रिजवी से प्रभावित हो गया। वह सोशल मीडिया पर इनके वीडियो शेयर कर भारत में शरिया कानून और मुस्लिम शासन की वकालत करता था।

स्थानीय लोगों के अनुसार तुफैल बेहद चुपचाप रहने वाला था, लेकिन उसके यहां अक्सर बाहरी लोग आते-जाते रहते थे। उसके परिजन भी उसकी गतिविधियों से अनभिज्ञ थे।

फिलहाल एटीएस उसे कस्टडी रिमांड पर लेने जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि उसके संपर्क कितने गहरे हैं और क्या वह किसी बड़े आतंकी नेटवर्क का हिस्सा है।

तुफैल की गिरफ्तारी ने साफ कर दिया है कि सोशल मीडिया आज भारत के खिलाफ गुप्त जंग छेड़ने का माध्यम बन रहा है, और ऐसे गद्दार देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा हैं।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts