spot_img
Monday, August 18, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

ट्रेन की बोगी लहराने से सहमे यात्री, सेंट्रल स्टेशन पर किया जमकर हंगामा

Puri Gwalior Express : पुरी ग्वालियर एक्सप्रेस के बी-वन कोच की अचानक स्प्रिंग टूटने से बोगी लहराने लगी तो यात्री सहम गए। कॉशन लेकर लोको पायलट ने ट्रेन को कानपुर सेंट्रल स्टेशन पहुंचाया। जहां करीब दो घंटे से अधिक समय ट्रेन स्टेशन पर खड़ी रही तो यात्रियों ने हंगामा किया। सुबह करीब 10.30 बजे दूसरा कोच लगाकर ट्रेन आगे के लिए रवाना की गई।

अचानक झटके लगने से यात्री सहमे

पुरी से ग्वालियर जाने वाली पुरी ग्वालियर एक्सप्रेस के बी-वन कोच की स्प्रिंग टूट गई थी। स्प्रिंग टूटने से बी-वन कोच तेजी से लहराने लगा। अचानक झटके लगने से कोच के यात्री सहम गए और इसकी सूचना कोच अटेंडेंट को दी। इसके बाद गार्ड ने कंट्रोल रूम को मामले से अवगत कराया। कंट्रोल से मिले दिशा निर्देशों के आधार पर लोको पायलट ने ट्रेन को निर्धारित गति से धीमे लेकर किसी तरह सेंट्रल स्टेशन पहुंचे।

दूसरा कोच लगाकर रवाना की गई ट्रेन

ट्रेन सुबह 8.12 बजे प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर पहुंची तो यात्री तुरंत उतरकर प्लेटफार्म पर खड़े हो गए और लोको पायलट से मामले की जानकारी ली। जब यात्रियों को पता चला कि कोच की स्प्रिंग ठीक होने में काफी समय लगने वाला है तो यात्री हंगामा करने लगे। इस पर आरपीएफ व रेलवे अधिकारियों ने यात्रियों को किसी तरह शांत कराया। जब स्प्रिंग ठीक नहीं हो पाई तो दूसरा कोच लगाकर करीब दो घंटे बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts