spot_img
Thursday, May 1, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

PM Modi News: पीएम मोदी का कांग्रेस पर निशाना, मुसलमानों से हमदर्दी है तो उन्हें नेतृत्व क्यों नहीं देते?

PM Modi News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा के हिसार में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस को वाकई मुसलमानों से हमदर्दी है, तो पार्टी का अध्यक्ष किसी मुसलमान को क्यों नहीं बनाया जाता? इसके अलावा, लोकसभा चुनाव में मुसलमानों को 50 फीसदी टिकट क्यों नहीं दिए जाते? उन्होंने इसे कांग्रेस की तुष्टीकरण नीति का उदाहरण बताया और कहा कि इससे मुस्लिम समाज को कोई लाभ नहीं मिला।

PM Modi ने कहा कि कांग्रेस की नीति सिर्फ कट्टरपंथियों को संतुष्ट करने की रही है। इससे मुस्लिम समाज का एक बड़ा तबका शिक्षा, रोजगार और विकास से वंचित रह गया। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने मुस्लिम समाज को केवल वोट बैंक की तरह इस्तेमाल किया है, जबकि उनके उत्थान के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए।

वक्फ संशोधन कानून पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यह कानून मुस्लिम समाज के गरीबों, महिलाओं और वंचितों के हक को सुरक्षित करेगा। उन्होंने बताया कि वक्फ के नाम पर देशभर में लाखों हेक्टेयर जमीन है, जिसका लाभ भू-माफिया उठा रहे थे। लेकिन अब नए कानून के तहत इन संपत्तियों का दुरुपयोग नहीं हो पाएगा। आदिवासी या अन्य समुदायों की जमीन पर वक्फ बोर्ड अब दावा नहीं कर सकेगा।

PM Modi ने कहा कि अब मुस्लिम विधवाओं, बच्चों और पसमांदा वर्गों को उनका हक मिलेगा और वह भी सुरक्षित रहेगा। यह असली सामाजिक न्याय है, जो कांग्रेस कभी नहीं देना चाहती थी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने मुस्लिम समाज को सिर्फ भ्रमित किया और वोट लेकर उन्हें भुला दिया।

पीएम मोदी ने यह भी कहा कि कांग्रेस ने संविधान को सत्ता प्राप्ति का हथियार बना लिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि जब-जब कांग्रेस को सत्ता की चिंता हुई, उन्होंने संविधान की भावना को कुचला। आपातकाल को इसका सबसे बड़ा उदाहरण बताते हुए मोदी ने कहा कि कांग्रेस का इतिहास तानाशाही प्रवृत्तियों से भरा रहा है।

अपने भाषण के अंत में PM Modiने कहा कि अब समय आ गया है जब देश की जनता सच्चे सामाजिक न्याय और विकास की राजनीति को चुने, न कि तुष्टीकरण और वोटबैंक के जाल में फंसी राजनीति को।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts