spot_img
Friday, October 3, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

पुलिस कमिश्नर ने दो थाना प्रभारियों के क्षेत्र में किया बड़ा फेरबदल, अब इस थाने में मिली नई जिम्मेदारी

Noida News: नोएडा से एक बड़ी खबर सामने आई है जहां पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने आज मंगलवार को दो थाना प्रभारियों के क्षेत्र बदल दिए हैं। सेक्टर-24 थाना प्रभारी ध्रुव भूषण दुबे को फेज-3 थाने की जिम्मेदारी दी गई है। अरविंद कुमार को सेक्टर-24 थाने का नया कार्यवाहक प्रभारी बनाया गया है। बताया जा रहा है कि अरविंद फिलहाल पुलिस लाइन में थे और वह इससे पहले बिसरख थाने के प्रभारी भी रह चुके हैं।

क्राइम मीटिंग के बाद लिया गया फैसला 

बिसरख क्षेत्र की चिपियाना पुलिस चौकी के लॉकअप में अलीगढ़ के युवक के आत्महत्या करने और स्टेलर जीवन सोसायटी के सामने ग्रीन बेल्ट में गृह मंत्रालय के रिटायर्ड अधिकारी की गोली मारकर हत्या के बाद उन्हें इसी साल हटा दिया गया था। थाना प्रभारियों के तबादले का फैसला सोमवार को क्राइम मीटिंग के बाद लिया गया। जल्द ही कई अन्य थानों के प्रभारियों में फेरबदल के कयास लगाए जा रहे हैं।

हाईकोर्ट का ऐतिहासिक फैसला- एक ही घटना में दर्ज हो सकती है दूसरी FIR

कुछ महिने पहले भी हुआ था फेरबदल

बता दें कि, जून महिने में भी पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने 7 थाना प्रभारियों के क्षेत्राधिकार में बदलाव किया था। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने तीनों जोन (नोएडा, सेंट्रल नोएडा और ग्रेटर नोएडा) के कई थाना प्रभारियों को बदल दिया था। कासना थाना प्रभारी इंस्पेक्टर विद्युत गोयल को बीटा-2 कोतवाली थाने की जिम्मेदारी दी गई। बीटा-2 थाने से पुलिस लाइन गए इंस्पेक्टर मुनेंद्र सिंह को दनकौर थाने का नया प्रभारी बनाया गया था। दनकौर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर संजय कुमार को जेवर कोतवाली की जिम्मेदारी दी गई थी।

Astrology: चंद्रमा का ज्योतिष में महत्व, मानसिक संतुलन और सफलता का कारक

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts